बदायूं: जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत दो के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

उसावां निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर लगाए थे छेड़छाड़ समेत विभिन्न आरोप

बदायूं, अमृत विचार। जिला समाज कल्याण अधिकारी और एक आवासीय विद्यालय की प्रधानाचार्य के खिलाफ दो बहनों से छेड़छाड़, अपहरण, षड्यंत्र, पॉक्सो एक्ट आदि के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसावां निवासी व्यक्ति ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर दोनों पर आरोप लगाए थे। कोर्ट के आदेश पर दातागंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

उसावां क्षेत्र के एक व्यक्ति ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी दो नाबालिग बेटियां विकास क्षेत्र समरेर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में पढ़ती हैं। विद्यालय के छात्रावास में रहती हैं। 22 जनवरी 2023 दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम और विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा गौतम छात्रावास का निरीक्षण करने के बहाने पहुंचे। प्रधानाचार्य उनकी दोनों बेटियों को बुलाकर अपने आवास पर ले गईं। आरोप है वहां जिला समाज कल्याण अधिकारी ने उनकी दोनों बेटियों को गोद में बैठा लिया। 

अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर प्रधानाचार्य ने उन्हें कार्रवाई की धमकी दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी आधा घंटे तक अश्लील हरकतें करते रहे। जिसके बाद दोनों छात्राओं को वापस भेज दिया गया। छात्राओं ने अपने पिता को जानकारी दी। पिता ने प्रधानाचार्य से शिकायत की तो उन्हें धमकाया गया। पुलिस से शिकायत करने पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिसके चलते वह कोर्ट की शरण में गए। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली दातागंज में जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम और प्रधानाचार्य सुषमा गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दातागंज कोतवाल हरिहंत सिद्धार्थ ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

जो भी मामला है वह पूरी तरह से झूठा है। जिस दिन घटना की बात कही जा रही है उस दिन मैं वहां उपस्थित नहीं था। इस प्रकरण में डीएम स्तर से जांच भी हुई थी। जिसमें मामला झूठा पाया गया था। कोर्ट द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया गया है। कोर्ट का आदेश जो भी आएगा उसका पालन किया जाएगा- रामजनम, जिला समाज कल्याण अधिकारी।

ये भी पढे़ं- बदायूं: बड़ी की तय हुई शादी तो छोटी बहन ने छिपा दिए रुपये और जेवर...जानिए मामला

संबंधित समाचार