Unnao: यूपी दिवस पर बंटे 273.27 करोड़ रुपये के ऋण; सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को मिली सराहना...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में उत्तर प्रदेश दिवस 2024 आयोजित हुआ।

उन्नाव में उत्तर प्रदेश दिवस 2024 आयोजित हुआ। सदर विधायक पंकज गुप्ता व डीएम अपूर्वा दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी के साथ समारोह का उद्घाटन किया।

उन्नाव, अमृत विचार। शहर के निराला प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश दिवस 2024 आयोजित हुआ। सदर विधायक पंकज गुप्ता व डीएम अपूर्वा दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी के साथ समारोह का उद्घाटन किया।

जिला प्रशासन व जिला पर्यटन संस्कृति परिषद की संयुक्त त्रिदिवसीय विकास प्रदर्शनी का सबसे पहले मुख्य अतिथि सदर विधायक व डीएम ने अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक स्टाल पर जाकर सरकारों की ओर से संचालित योजनाओं के संबंध उपलब्ध कराई जा रही जानकारियों का जायजा लिया। 

यूपी दिवस 3

अतिथियों ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत किए गए 273.27 करोड़ रुपये की धनराशि के सांकेतिक ऋण स्वीकृति चेक वितरित किए। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से लाभांवित किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक ने भव्यतापूर्ण समारोह आयोजित कराने के लिए अधिकारियों सहित समस्त मशीनरी की सराहना की। 

उन्होंने कहा कि सभी को स्थापना दिवस पर यूपी की सांस्कृतिक विरासत को और अधिक गौरवपूर्ण बनाने का संकल्प लेना चाहिए। हाल के पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश के सर्वांगीण विकास में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। ऐसा पीएम व सीएम की जीरो टालरेंस की नीति से संभव हो सका है। भाजपा के दोनों ही शीर्ष नेता समाज के सभी लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पहुंचाने पर जोर देते हैं। 

इसलिए भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के तहत सभी चयनित पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिल रहा है। इस मौके पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, सीडीओ ऋषिराज, डीडीओ संजय पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. नीलम सिंह, बीएसए संगीता सिंह, डीडी कृषि डा. मुकुल तिवारी, एलडीएम सुनील वर्मा व पर्यटन सूचना अधिकारी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

विकास के लिए डीएम ने मांगे सुझाव

डीएम ने अपने संबोधन में जिले के विकास सहित जनकल्याणकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि शासन के निर्देश के मुताबिक जिले को विकसित बनाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। आयोजित हो रही तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी में सुझाव पेटिका भी रखी गयी है। इसलिए जनपद वासियों को विकास कार्यों के संबंध में अपने सुझाव इस पेटिका के माध्यम से उपयुक्त स्थान तक पहुंचा सकते हैं। अच्छे जनहितकारी सुझावों पर अमल भी कराया जाएगा।

इन स्टालों में रही दर्शकों की भीड़

प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशु चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सूचना विभाग, कृषि विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, जिला उद्योग केंद्र, बाल विकास एवं पुष्टाहार, मत्स्य विकास अभिकरण, बीएसए व  यूपी नेडा आदि के स्टालों पर लगाकर लोगों की भीड़ बनी रही। स्टालों के काउंटर पर बैठे अधिकारी-कर्मचारी लोगों को जानकारियां उपलब्ध कराते रहे।

प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत 

समारोह के बीच उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता सहित जिला खेल कार्यालय की आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र आदि देकर पुरस्कृत किया गया।

यूपी दिवस 2यूपी दिवस 2

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को मिली सराहना

आल्हा गायक ने गायन के जरिए लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें शामिल सरस्वती वंदना, नाटक, लोक गायन व स्वागत गीत आदि की श्रोताओं व दर्शकों ने खूब सराहना की। इस दौरान श्रम विभाग की ओर से सुहानी व सौरभ को विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: प्रेम कहानी का दर्द नाक अंत; प्रेमी-प्रेमिका का मिला शव, रिश्तेदारी बनी विवाह में अड़चन...

संबंधित समाचार