राहुल गांधी ने जताया विश्वास, देशभर में व्याप्त अन्याय के खिलाफ लड़ेगा ‘इंडिया’ गठबंधन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कूच बिहार। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया और इस मौके पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) देशभर में अन्याय के खिलाफ लड़ेगा। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा से ‘न्याय’ शब्द को इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि ‘देशभर में अन्याय व्याप्त है’। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा और आरएसएस नफरत और हिंसा फैला रहे हैं। हमने यात्रा के साथ ‘न्याय’ शब्द जोड़ा है क्योंकि देशभर में अन्याय व्याप्त है।’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कूचबिहार जिले के बशीरहाट में यात्रा के पहुंचने पर राहुल गांधी का स्वागत किया।

ये भी पढे़ं- आज जयपुर पहुंचेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, पीएम मोदी के साथ करेंगे रोड शो... हवा महल में यूपीआई ट्रांजैक्शन, जानें पूरा शेड्यूल

 

संबंधित समाचार