यूपी में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर, लखनऊ में कमिश्नर ने परखी सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की हुई चेकिंग

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On


अमृत विचार लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गये हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने गुरूवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विधानभवन के चारो ओर सख्त चेकिंग कराई है। वहीं विधानसभा मार्ग  के सामने से निकलने वाले वाहनों को भी चेकिंग की गई है। दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस ने भी विधानभवन के सामने व अगल-बगल खड़े होने वाले वाहनों का चालान किया है। कई गाड़ियों की काली फिल्म भी हटाई गई है। कमिश्नर ने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड के लिए पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा के समुचित इंतजाम किए गए हैं।

कमिश्नर ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है ऐसे में यदि कोई सौहार्द बिगड़ाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि दूसरी ओर डीजीपी विजय कुमार ने प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों की वीडियो के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को परखा है। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर माहौल बिगाड़ने वालों से कड़ाई से निपटने के आदेश भी जारी किए हैं। डीजीपी विजय कुमार ने संदिग्धों पर कड़ी नजर रखे जाने के साथ इसके लिए इनटरनेट मीडिया पर भड़ाकाऊ पोस्ट करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में लखनऊ सहित सभी जनपदो में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। 

28
लखनऊ में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रोशनी में डूबा यूपी विधानभवन, बना आकर्षण का केन्द्र-फोटो अमृत विचार
 
चेक किए जा रहे हैं प्रमुख स्थान

डीजीपी के निर्देश पर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, सिनेमा हाल, माल, होटल, धर्मशाला, बाजार व धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा प्रमुख स्थलों पर चेकिंग भी की जा रही है। साथ ही संदिग्धों पर नजर भी रखी जा रही है। डीजीपी ने सभी कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि जनपदों के बार्डर पर निरन्तर प्रभावी चेकिंग के साथ सभी चेकपोस्ट और बैरियर ड्यूटी पर सतर्कता बरती जाए। सीसीटीवी कैमरों से संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखी जाए। सभी प्रमुख स्थलों पर नियमित चेकिंग, फुट पेट्रोलिंग के साथ फ्लैग मार्च करें। वहीं स्निफर डॉग एवं बम डिस्पोजल स्कवाड द्वारा सघन चेंकिग करायी जाये।

एडीसीपी
ADCP मध्य मनीष सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ बाजारों और माल में सघन चेकिंग अभियान चलाया-फोटो अमृत विचार
 
एडीसीपी ने चेक किए माल व बाजार

वहीं लखनऊ में एडीसीपी मध्य मनीष सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ बाजारों और माल में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान  हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने सहारागंज में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ की चेकिंग की। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली है। इस दौरान इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के लोग रहे मौजूद।

तीन जोन बटी हैं सुरक्षा व्यवस्था 

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर लखनऊ की सुरक्षा को तीन जोन और 9 सेक्टर में बांटा गया है। परेड को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा को लगाया गया है। डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड के चलते विशेष सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।

ये पुलिस बल मौके पर है तैनात
  • -एक डीसीपी
  • - एक एडीसीपी
  • -  6 एसीपी
  • - 34 इंस्पेक्टर
  • - 211 दारोगा
  • - 19 महिला दारोगा
  • - 100 हेड कांस्टेबल
  • - 318 कांस्टेबल
  • - 225 महिला कांस्टेबल
  • - 5 कंपनी पीएसी 
  • - निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे 

ये भी पढ़े:- मौसम विभाग ने 18 जिलों में रेड, 21 में ऑरेंज व 17 जिलों में यलो का अलर्ट किया जारी, देश के 70% राज्य भयंकर ठंड की चपेट में

संबंधित समाचार