बरेली: खुले में रखे ट्रांसफार्मर और जर्जर लाइन कहीं बन न जाए हादसे की वजह, अफसर नहीं दे रहे ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फोटो- किशोर बाजार मलिन बस्ती के पास गली मे लगा ट्रांसफार्मर।

बरेली, अमृत विचार: शहर में सार्वजनिक स्थानों पर 2366 ट्रांसफार्मर रखे हैं जिनमें से एक हजार से ज्यादा पर बिजली विभाग ने फेसिंग लगाने की जरूरत महसूस नहीं की है। ज्यादातार सड़कों के किनारे हैं जहां कहीं कपड़े सुखाए जा रहे हैं तो कहीं कारोबार हो रहा है। तंग सड़कों पर भी ट्रांसफार्मर रख दिए गए हैं जो लोगों की आवाजाही में दिक्कत पैदा कर रहे हैं। असुरक्षित ढंग से रखे ये ट्रांसफार्मर कई हादसों की वजह बन चुके हैं। विद्युत सुरक्षा निदेशालय कई बार फेंसिंग लगाने का निर्देश दे चुका है लेकिन पावर कॉरपोरेशन के अफसर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। शिक्षण संस्थानों के आसपास भी ट्रांसफार्मरों को खुला छोड़ दिया गया है।

ट्रांसफार्मर से करंट लगने से हुई थी लक्ष्मी की मौत, अफसरों ने पिता से किया झूठा वादा
किला इलाके में सात जुलाई 2022 को दसवीं में पढ़ने वाली लक्ष्मी की बारिश के दौरान स्कूल जाते वक्त खुले रखे ट्रांसफार्मर के जाल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी। लक्ष्मी के पिता ने पांच लाख मुआवजे का चेक लेकर पहुंचे अफसरों को यह कहकर लौटा दिया था कि जब तक शहर के सभी ट्रांसफार्मरों को फेंसिंग लगाकर सुरक्षित नहीं कर दिया जाता, तब तक वह चेक नहीं लेंगे। अफसरों ने एक महीने के अंदर सभी ट्रांसफार्मरों पर फेंसिंग लगाने का वादा कर उन्हें चेक लेने के लिए मनाया था लेकिन इसके बाद एक भी ट्रांसफार्मर पर फेंसिंग नहीं लगाई।

जुलूस और शोभायात्रा के समय आती है सुरक्षा मानकों की याद
शहर में जब कोई जुलूस या शोभायात्रा निकलनी होती है, तभी सड़कों के किनारे रखे ट्रांसफार्मर पर अस्थाई फेसिंग लगाई जाती है। कांवड़ यात्रा के दौरान भी ऐसा ही किया गया था। ट्रांसफार्मरों पर स्थाई रूप से सुरक्षा के जरूरी इंतजाम नहीं किए गए हैं।

विदुयत सुरक्षा निदेशालय के पत्रों का जवाब तक नहीं
विदयुत सुरक्षा अधिकारी एके चौधरी ने बताया कि शहर में खुले में रखे ट्रांसफार्मर और जर्जर लाइनों को ठीक कराने के लिए कई बार पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन उन्होंने न उस पर कोई कार्रवाई की न कभी जवाब दिया। पिछले साल अक्टूबर में ही तीन बार पत्र लिखे गए थे। मीरगंज क्षेत्र में दो हादसे होने के बाद 15 जनवरी को भी पत्र लिखा गया था।

आरडीएसएस और बिजनेस प्लान के तहत असुरक्षित ट्रांसफार्मर को फेंसिंग से कवर कराने का काम चल रहा है। जल्द सभी ट्रांसफार्मर को कवर करा दिया जाएगा ताकि कोई हादसा न हो--- अंबा प्रसाद, अधीक्षण अभियंता शहर।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में छुट्टा पशुओं का आतंक, आए दिन लोगों पर हमले तो कहीं फसल कर रहे बर्बाद

संबंधित समाचार