गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड ने किया रोमांचित, आकाश मिसाइल सहित टैंकों का हुआ प्रदर्शन, राम मंदिर के साथ शिक्षा विभाग की निकली पहली बार झांकी

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ : आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में विधानसभा मार्ग पर भव्य परेड आयोजित हुई। इस परेड में भारतीय सेना के जवान, यूपी पुलिस के जवान, सशस्त्र सीमा बल ( एसएसबी) के जवान, आईटीबीपी के जवान, यूपी एटीएस सहित तमाम अलग अलग सुरक्षा बलों के जवान शामिल हुए हैं।

इसके अलावा राजभवन के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने भी परेड निकाली। इसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित  विद्यालयो के बच्चे भी शामिल हुए। वहीं परेड में कई निजी स्कूलों के बच्चे भी दिखे।

सेना जवान
परेड के दौरान आगे-आगे चल रहे सेना के टैंक ने किया लोगों को रोमांचित-फोटो अमृत विचार

 

इस दौरान सेना के बैंड धुन पर पुलिस और सेना के जवान के अलावा बच्चे भी कदम ताल करते हुए आगे बढ़ते नजर आए। बता दें कि राजधानी लखनऊ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य परेड निकाली जाती है। इस बार भी परेड चारबाग स्थित रवींद्रालय से निकलकर, हुसैनगंज, बर्लिंगटन, सचिवालय, विधानसभा, हजरतगंज होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक पहुंची। 

सेना 3
परेड के दौरान कदम ताल करते हुए आर्मी के जवान-फोटो -अमृत विचार
 
सेना के टैंक व आकाश मिसाइल ने कराया सुरक्षा का एहसास

परेड से पहले सेना के जवानों ने अलग अलग प्रकार के टैंक व आकाश मिसाइल का प्रदर्शन कर लखनऊ वालों को सुरक्षा का एहसास कराया है। इस मौके पर जिसमें भारतीय सेना, ब्लैक कमांडो, पैरा कमांडो, एटीएस कमांडो, अर्ध सैनिक बल, पीएसी, होमगार्ड, एनसीसी, यूपी पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस की बैंड बादकों की टोलियों ने एक साथ कदमताल करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

सेना 1
परेड के बाद लखनऊ में पहली बार निकाली गई माध्यमिक शिक्षा विभाग के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेजों की झांकी। इस झांकी को प्रमुख रूप से उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डीडीआर रेखा दिवाकर ने नेतृत्व किया-फोटो अमृत विचार
 
हेलीकॉप्टर से बरसाये गये फूल

वहीं विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झंडा रोहण किया। विधानसभा पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। वहीं, प्रदेश में पहली बार 45 बच्चों ने भिखारी का जीवन छोड़कर परेड में विशेष दल के तौर पर हिस्सा लिया।

झंडारोहण और राष्ट्रगान के बाद कमांडर मेजर के नेतृत्व में परेड हुई। सबसे आगे 48 ऑर्म्ड के दो T-90 टैंक भीष्म थे, उनके ठीक पीछे 2 BMP और फिर 24 फील्ड रेजीमेंट की 105/37 MM लाइट फील्ड गन थी। सेना का शक्ति प्रदर्शन देख लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए।

सेना 2
परेड के दौरान अयोध्या राम मंदिर की झांकी बनी सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र-फोटो अमृत विचार

 

सेना 3
परेड के दौरान दिखी वायु सेना की झांकी में आईएनएस की तस्वीर देखने को मिली। इस दौरान लोग सेल्फी लेने के लिए लालायित दिखे-फोटो अमृत विचार

 

 

सेना 4
परेड के दौरान भारतीय वायु सेना की भी झांकी निकली इस दौरान लोग सेल्फी लेने का प्रयास करते रहे-फोटो अमृत विचार

 

सेना 5
26 जनवरी के मौके पर पहली बार निकाली गई राजभवन की झांकी। इस झांकी में एनईपी, व नैक से ग्रेड पाने वाले विश्वविद्यालयों का भी जिक्र किया गया-फोटो अमृत विचार

 

सेना 56
परेड के दौरान भारतीय सेना की आकाश मिसाइलों ने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया-फोटो अमृत विचार

 

एटीएस
परेड में यूपी एटीएस के कमांडो भी शामिल हुए। इस दौरान जवानों ने परेड करते हुए उत्तर प्रदेश को सुरक्षा का एहसास कराया-फोटो अमृत विचार

 

ये भी पढ़े:- लखनऊ: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विधानसभा के सामने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी, देखें video

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”