Shoaib Malik Fixing : BPL में शोएब मलिक पर फिक्सिंग का शक, फ्रेंचाइजी ने खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। सना जावेद से तीसरी शादी करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक बुरी तरह फंस गए हैं। बांग्लादेश प्रीम‍ियर लीग में खेल रहे मल‍िक का उनकी टीम ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। हाल में उन्होंने बांग्लादेश प्रीम‍ियर लीग में तीन नो-बॉल फेंकी थी। इसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। बांग्लादेश की मीडिया ने यह दावा किया है। अब मलिक बांग्लादेश छोड़कर दुबई जाएंगे।

एक ओवर में तीन नोबॉल और द‍िए 18 रन
शोएब मलिक ने पारी का चौथा ओवर किया, जिसमें उन्होंने तीन नोबॉल फेंकी। ओवर की आखिरी गेंद पर मलिक ने लगातार दो नोबॉल फेंकी। दूसरी बार में नोबॉल पर चौका भी लगा, जबकि आखिर में फ्रीहिट पर छक्का लगा। इस तरह मलिक ने मैच में सिर्फ एक ओवर किया, जिसमें 18 रन लुटा दिए। मलिक ने अपने ओवर की शुरुआती पांच बॉल पर सिर्फ छह ही रन दिए थे। मगर उन्होंने आखिरी बॉल पर लगातार दो नोबॉल करते हुए एक चौका और एक छक्का खाया। इस तरह आखिरी बॉल पर मलिक ने 12 रन लुटा दिए।  पाकिस्तान के ऑलराउंडर के इस ओवर के बाद सवाल उठने शुरू हुए। इसके बाद शोएब मलिक अपनी खराब गेंदबाजी और संदिग्ध नो-बॉल के चलते फैंस के निशाने पर आ गए।

लीग से ठीक पहले की थी तीसरी शादी
शोएब मलिक पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी के कारण सुर्खियों में हैं। पिछले हफ्ते मलिक ने घोषणा की कि उन्होंने कराची में अभिनेत्री सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है, जिससे आखिरकार भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से उनके अलग होने की अटकलें खत्म हो गईं।

ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा ने कहा- भारत को करनी चाहिए वैश्विक एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं की मेजबानी

संबंधित समाचार