Kanpur: धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस; स्कूलों में हुआ ध्वजारोहण, बच्चे बोले- 'भारत माता की जय'...
कानपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।
कानपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान व प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितिरित किया गया। वहीं कई विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरियां भी निकली गईं।
कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान व प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितिरित किया गया। वहीं कई विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरियां भी निकली गईं।
गणतंत्र दिवस के 75वें पर्व पर कस्बा स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला व बी डी ओ एस एन कश्यप,थाना चौबेपुर में प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे, सीएचसी में प्रभारी अधीक्षक डॉ यशोवर्धन सिंह आदि के अलावा विभिन्न बैंकों व अन्य संस्थानों में सुबह ध्वजारोहण किया गया।
इस मौके पर कस्बा के बन्दी माता मार्ग स्थित लव कुश विद्यालय, गोगूमऊ रोड स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल , बेला मार्ग स्थित वी वी आई पी स्कूल व कस्बा स्थित पूर्णा एजूकेशन सेंटर में प्रभात फरियां निकाली गईं।
इस दौरान हाथ में तिरंगा लिए बच्चे वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि जयकारे लगाते चल रहे थे। वहीं कई स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
