Farrukhabad News: भारी संख्या में कल्पवासी सर्दी, जुकाम, बुखार से हुए पीड़ित... ओपीडी में पहले दिन मरीजों की दिखी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में भारी संख्या में कल्पवासी सर्दी, जुकाम, बुखार से हुए पीड़ित।

फर्रुखाबाद में गंगा तट पांचाल घाट पर लगे मेला रामनगरिया में कल्पवासियों पर सर्दी का असर दिखाई पड़ने लगा है। भारी संख्या में कल्पवासी सर्दी जुकाम व बुखार से पीड़ित हो गए है।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। गंगा तट पांचाल घाट पर लगे मेला रामनगरिया में कल्पवासियों पर सर्दी का असर दिखाई पड़ने लगा है। भारी संख्या में कल्पवासी सर्दी जुकाम व बुखार से पीड़ित हो गए है। जिन्होंने मेला रामनगरिया में खोले गए आयुर्वेद अस्पताल में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर दवा प्राप्त की। मेला में कल्पवास कर रहे रमेश प्रजापति, भानु प्रकाश, और देवेंद्र ने बताया कि वह खांसी जुकाम से पीड़ित है।

अधिकांश लोग सर्दी की वजह से खांसी जुकाम और बुखार से पीड़ित हो गए हैं। इस संबंध में आयुर्वेद अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेहा गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मेले में भारी संख्या में लोग जुकाम, बुखार और खांसी से पीड़ित है। डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि शनिवार को उन्होंने 210 मरीज खांसी, जुकाम, बुखार के देखे है। जिन्हें मौके पैर दवा दी गई है।

उन्होंने कहा कि आज पहले दिन भारी संख्या में ओपीडी में मरीज आए हैं। इसी तरह से मेला रामनगरिया में  एलोपैथिक और होम्योपैथिक अस्पताल में भी खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीज आ रहे है। मेला प्रबंधक संदीप दीक्षित का कहना है कि सर्दी अधिक होने की वजह से लोग खांसी, जुकाम से पीड़ित हो रहे हैं। फिलहाल मेले में कोई बड़ी बीमारी नहीं फैल रही है। इस तरह की बीमारियां होती ही रहती है।

ये भी पढ़ें- Fatehpur News: 'मैं अहमदाबाद में ही रहूंगी'...पति ने किया मना तो पत्नी ने किया ऐसा काम दंग रह गए लोग...

संबंधित समाचार