रामपुर: पुलिस ने किया 25000 रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार, जिले भर में 31 मुकदमें हैं दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बरेली के ग्रमा म्युडी थाना शाही का निवासी

रामपुर/मिलक, अमृत विचार। केमरी पुलिस ने 25000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया  जहां से उसका चालान कर दिया गया है। आरोपी पर मौजूदा  समय में 31 मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा।  शनिवार को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस द्वारा घोषित टॉप टेन अपराधी एवं पच्चीस हजार का इनामी बदमाश बिलासपुर रोड पर स्थित सिमरा पुल पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर केमरी कोतवाल सतेंद्र कुमार यादव मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। 

उसके बाद पुलिस ने उसको पकड़ लिया और पुलिस उसको थाने ले आई। तलाशी के दौरान  पुलिस को उसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम तौला खां निवासी म्युडी थाना शाही जनपद बरेली बताया। गिरफ्तार इनामी बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों सहित आसपास के जनपदों में हत्या,हत्या की कोशिश, धोखाधड़ी,अमानत में खयानत चोरी, गोवध, मारपीट, गाली-गलौच,एससी-एसटी एक्ट में कुल 31 मुकदमें दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : थोक विक्रेता की दुकान में लगी आग, एक लाख का नुकसान

संबंधित समाचार