लखनऊ: युवती को भेजा अश्लील मैसेज, विरोध करने पर युवक ने दी दुष्कर्म की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आरोपी से परेशान पीड़िता कई बार बदल चुकी है ठिकाना, शिकायत पर गोमतीनगर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी 

लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर इलाके में रहने वाली युवती को अश्लील मैसेज भेजने व विरोध करने पर घर में घुस दुष्कर्म की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक उसे कई वर्ष से परेशान कर रहा है। पीछा छुड़ाने के लिये युवती ने ठिकाना बदला तो आरोपी वहां भी पहुंच गया। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है।

थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित युवती ने बताया कि सौरभ नामक युवक उसे कई वर्ष से परेशान कर रहा है। अक्सर वह उसका पीछा कर रास्ते में रोक कर अभद्रता करता था। किसी तरह उसका मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया और अश्लील मैसेज भेज रहा था। बदनामी के डर से उसने परिजन को कुछ नहीं बताया। 

आरोपी से पीछा छुड़ाने के लिये उसने विराट खंड का किराये पर लिया कमरा छोड़ दूसरी जगह शिफ्ट हो गयी। लेकिन आरोपी यहां भी पीछा कर रहा है। अब उसके नंबर पर अश्नील मैसेज भेज रहा है। नंबर ब्लॉक करने पर नये नंबर से काल कर घर में घुस कर दुष्कर्म की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दे आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर दीपक पांडेय ने बताया मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी का हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक उमड़ा सैलाब

संबंधित समाचार