कानपुर: डॉक्टरों ने अधिवक्ता से मंगाई सिगरेट; मना करने पर लोहे की रॉड से पीटकर किया मरणासन्न...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर में डॉक्टरों ने अधिवक्ता की बुरी तरह पिटाई की।

स्वरूप नगर में सिगरेट न लाने पर डॉक्टरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता को पीट कर मरणासन्न कर दिया। अधिवक्ता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप नगर में सिगरेट न लाने पर डाक्टरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता को पीट कर मरणासन्न कर दिया। अधिवक्ता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर दो डॉक्टर व उनके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हैं।

स्वरूप नगर निवासी अधिवक्ता दिपांकर अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार देर रात वह क्षेत्र में ही स्थित दुकान पर पान लेने गए थे। पान लेने के दौरान दुकान में डॉ. अभिजीत अग्निहोत्री और डा. अंशुल अपने साथियों के साथ कार में बैठे थे। डॉक्टर ने दिपांकर से सिगरेट लाने को कहा, जिस पर उन्होंने मना कर दिया। आरोप लगाया कि विरोध करने पर डॉ. अभिजीत और अंशुल ने अपने साथियों के साथ लाठी डंडे और लोहे की रॉड से पीटकर मरणासन्न कर दिया। 

दिपांकर ने बताया कि मारपीट के दौरान उनकी सोने की चेन भी कहीं गिर गई। पीड़ित अधिवक्ता ने परिजनों को जानकारी दी, मौके पर पहुंचे परिजन अधिवक्ता को स्वरूप नगर थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने घायल अधिवक्ता को मेडिकल के लिए भेजा। स्वरूप नगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि दो डॉक्टर समेत सात आरोपियों के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या; क्लर्क के पद पर थे तैनात; प्लॉट पर फंदे से लटका मिला शव...

संबंधित समाचार