कानपुर: औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एकता केसरवानी को घर जाकर दी बधाई; डिप्टी एसपी पद पर हुआ था चयन...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने डिप्टी एसपी पद पर चयन के लिए एकता केसरवानी को बधाई दी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस परीक्षा- 2023 में डिप्टी एसपी पद पर चयनित होने पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एकता केसरवानी को घर जाकर बधाई दी।

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस परीक्षा- 2023 में डिप्टी एसपी पद पर चयनित होने पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एकता केसरवानी को घर जाकर बधाई दी। कानपुर नगर के जूही एरिया निवासी अजय केसरवानी की पुत्री एवं किशन केसरवानी की भतीजी कुमारी एकता केसरवानी का डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ था।

नंदी 

जिससे रिश्तेदारों और शुभचिंतको मे खुशी की लहर थी। आज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एकता केसरवानी के घर पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही सफल प्रशासनिक कार्यकाल की अग्रिम शुभकामना भी दी। इस दौरान  परिवार के सदस्य दीपक गुप्ता, विजय केसरवानी सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह के साक्षी बने वाटर हीरो रामबाबू तिवारी; फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सामने वैष्णवी ने बैंड पर दी प्रस्तुति.....

 

संबंधित समाचार