गणतंत्र दिवस समारोह के साक्षी बने वाटर हीरो रामबाबू तिवारी; फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सामने वैष्णवी ने बैंड पर दी प्रस्तुति.....

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

गणतंत्र दिवस समारोह में वाटर हीरो रामबाबू तिवारी अतिथि के रूप में पहुंचे।

प्रसार भारती सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आमंत्रण पर पद्मश्री सम्मान से सम्मानित वाटर हीरो रामबाबू तिवारी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।

बांदा, अमृत विचार। प्रसार भारती सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आमंत्रण पर पद्मश्री सम्मान से सम्मानित जल योद्धा उमाशंकर पाण्डेय और वाटर हीरो रामबाबू तिवारी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।  

गौरतलब है कि पद्मश्री उमाशंकर पांडेय ने भूजल संरक्षण की दिशा में जल जोड़ने के बेजोड़ तरीके से परंपरागत सामुदायिक जल क्रांति को जन्म दिया है। बुंदेलखंड में जन्मे श्री पांडेय को 70 वर्ष में पहली बार पिछले वर्ष सेवा के क्षेत्र में पद्मश्री अलंकरण से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सम्मानित किया था।

वहीं अधांव गांव निवासी रामबाबू तिवारी ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में गांव-गांव जाकर पानी चौपाल और पानी पंचायत लगाकर सामूहिक श्रमदान के माध्यम से 74 से अधिक तालाबों का जीर्णोद्धार कराया। इस अभियान की सराहना विगत 27 जून 2021 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने "मन की बात" के रेडियो कार्यक्रम में कर चुके हैं। 

बैंड
 
कर्तव्य पथ पर फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने बैंड पर वैष्णवी ने दी प्रस्तुति 

बांदा शहर के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी विनय मिश्रा के अनुसार उनकी बेटी वैष्णवी ने बिरला बालिका विद्या पीठ के बैंड पर भारत समेत फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। यह बैंड पिछले 65 वर्षों से लगातार गणतंत्र दिवस पर परेड में भाग ले रहा है। इसमें 51 छात्राएं शामिल थी।

उन्होंने बताया कि बैंड पर प्रस्तुति देने वाले सभी 51 सदस्य आगामी 2 फरवरी को राजस्थान के राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे। वैष्णवी पिलानी (राजस्थान) के विद्यालय में कक्षा-8 की छात्रा है।वैष्णवी के पिता विनय मिश्रा और मां निरंजना मिश्रा ने बेटी की इस प्रदर्शन से बेहद खुश हैं।

यह भी पढ़ें- कानपुर: डॉक्टरों ने अधिवक्ता से मंगाई सिगरेट; मना करने पर लोहे की रॉड से पीटकर किया मरणासन्न...

संबंधित समाचार