बाराबंकी: एडीओ पंचायत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

त्रिलोकपुर/ बाराबंकी, अमृत विचार। रामनगर ब्लाक प्रमुख जगदीश ने जिलाधिकारी को पत्र देकर प्रभारी एडीओ पंचायत पर कई गंभीर आरोप लगाया है। पत्र में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे मुकदमे के आरोपी को ब्लाक से निलंबित करके हटाया जाए। इसी क्रम में परेशान मुहारी प्रधान मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपने पद से स्तीफा देने …

त्रिलोकपुर/ बाराबंकी, अमृत विचार। रामनगर ब्लाक प्रमुख जगदीश ने जिलाधिकारी को पत्र देकर प्रभारी एडीओ पंचायत पर कई गंभीर आरोप लगाया है। पत्र में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे मुकदमे के आरोपी को ब्लाक से निलंबित करके हटाया जाए। इसी क्रम में परेशान मुहारी प्रधान मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपने पद से स्तीफा देने की पेशकश की है । ब्लाक प्रमुख जगदीश का कहना है कि शेखपुर अल्लीपुर पंचायत में शौचालय और मनरेगा में गबन की जांच प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांसु पटेल ने की जिसमे पंचायत के सचिव प्रभारी एडीओ अखिलेश डूबे दोषी पाए गए।

इस मामले में मुकदमा भी पंजीकृत हुआ है। बावजूद वह अपने पद पर बने है। ऐसी दशा में संबंधित मामले के सबूत मिटाने की कोशिश हो रही है। ब्लाक प्रमुख ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रभारी एडीओ पंचायत अखिलेश डूबे भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे है। ऊंचे राजनैतिक रसूख की बदौलत ब्लाक को कमाई का अड्ड़ा बनाकर रख दिया है। उन्हने मांग करते हुए कहा है कि आरोपी एडीओ के पारिवारिक खातों की अगर जांच हो जाए तो बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी।

उधर मोहारी ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ब्लाक रामनगर के एडीओ से निजात दिलाने की मांग करते हुए कहा है कि अवैध वसूली से बुरी तरह तंग हूं, अगर ब्लाक से इस अधिकारी को न हटाया गया तो मजबूरन पद से इस्तीफा दे दूंगा। कई लोगो ने बताया कि ब्लाक स्तरीय कार्यों के लिए जब कार्यालय जाता हूं तो यहां कोई मिलता नही बताया जाता है कि बीडीओ साहब सिरौलीगौसपुर ब्लाक का कार्य देखते है। और एडीओ कभी ब्लाक मे मिलते नही है।

सरकार की मंशा पर पानी फेरता एडीओ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि जनता की फरियाद जिम्मेदारी से सुनी जाए फरियादियों को समय से इंसाफ मिले भ्रस्टाचार न पनपे गांवों में विकास का धन दिखाए पड़े लेकिन सरकार की ये मंशा ब्लाक रामनगर में धूल चाट रही है यहां कई आरोपो को अपनी आगोश में समेटे प्रभारी एडीओ पंचायत अपने राजनैतिक रसूख की ताकत से सीना तान कर अवैध वसूली में तल्लीन है ऐसे आरोप लग रहे हैं। ग्राम प्रधानों का दर्द है कि बड़े पैमाने पर हम लोगो से वसूली की जाती है इनकार करते पर जांच में फसाने की धमकियां मिलती है नौबत यहां तक आ खड़ी हुई है कि अब प्रधान लोग इस्तीफा तक देने की पेशकश पर आ गए है मिसाल के तौर पर मुहारी प्राधान को लिया जा सकता है। आरोपी प्रभारी एडीओ पंचायत सचिव के पद पर है।

संबंधित समाचार