लखनऊ : न्यूरो फिजीशियन डॉ. असद अब्बास बोले- गलत इलाज बढ़ा रहा सिर दर्द, ठीक हो सकता है माइग्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। सिर दर्द मौजूदा समय में एक आम समस्या बन गयी है, शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने जीवन में कभी सिर दर्द का अनुभव न किया हो। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वेक्षण के अनुसार सिर दर्द से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके पीछे की वजह सिर दर्द की गलत डाइग्नोसिस बनना भी है। जिसके चलते इस बीमारी का इलाज भी गलत हो जाता है। गलत इलाज की वजह से मरीजों को सिद दर्द से राहत भी नहीं मिलती। यह जानकारी न्यूरो फिजीशियन डॉ. असद अब्बास ने शनिवार को दी है। वह सिर दर्द पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

न्यूरो फिजीशियन डॉ. असद अब्बास ने बताया कि सिर दर्द के सही इलाज के लिए सबसे जरूरी है उसकी सही पहचान और उसके बाद सही डाइग्नोसिस बनाना। मौजूदा समय में करीब 18 प्रतिशत महिलाएं, 10 प्रतिशत पुरुष और करीब 4 फीसदी बच्चे सिर दर्द के शिकार हैं। उन्होंने बताया कि  हमारे देश में यह संख्या और अधिक हो सकती है। इसी सर्वेक्षण के अनुसार हर 20 में से एक व्यक्ति रोज होने वाले सिर दर्द से पीड़ित है। एक न्यूरोलॉजिस्ट के पास इलाज के लिए पहुंचे मरीजों में से करीब 5 मरीजों में एक रोगी सिर दर्द का ही होता है। यह उन मरीजों के आंकड़े हैं जो इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंच पाते हैं। इसके अलावा बहुत से मरीज गलत रूप से सिर दर्द की दवाएं लेकर काम चलाते रहते है।

न्यूरो फिजीशियन डॉ. असद अब्बास के मुताबिक सही इलाज से करीब 70 प्रतिशत मरीजों को सिर दर्द से राहत मिल सकती है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सिर दर्द दो प्रकार का होता है। पहला कारण माइग्रेन और तनाव हो सकता है। जबकि दूसरा कारण सिर की चोट, आंख,कान और नाक में बीमारी होने पर भी सिर दर्द हो सकता है।

माइग्रेन का दर्द और कारण

डॉ. असद अब्बास ने बताया कि सबसे ज्यादा आम समस्या माइग्रेन की है, माइग्रेन का दर्द अधिकांश तौर पर सिर के आधे भाग में होता है, मरीज को सिर में टपकन का अनुभव होता है, तेज रोशनी एवं अवाज बुरी लगती है अपना दैनिक कार्य करने में बाधा होती है। मिचली एवं उल्टीया होती है। अक्सर माइग्रेन का दर्द विशेष परिस्थित्तियों में जैसे व्रत रखने धूप में निकलने और यात्रा करने से होता है। 

इन चीजों को खाने से बढ़ सकता है सिर दर्द

डॉ. असद की मानें  तो तनाव ग्रसित होना, नींद पूरी न होना, कुछ विशेष खाद्य पदार्थ जैसे पनीर, चॉकलेट एवं कॉफी का ज्यादा सेवन करने से भी सिर दर्द हो सकता है। कभी-कभी यह सिर दर्द इतना बढ़ जाता है कि मरीज आत्महत्या तक करने की सोचने लगता है।इस अवसर पर डॉ. अजीम, हसन अब्बास, राकेश सिंह, इबने अब्बास उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : पद्मश्री डॉ. नित्यानंद के साथ बिताये पल को डॉ. जीएन सिंह ने किया याद, कहा- किसी और मुल्क में होते तो मिलता नोबेल

 

संबंधित समाचार