गोंडा: जिले के 45 कोटे की दुकानों पर बनेगा सेल्फी प्वाइंट, पूर्ति विभाग ने शासन को भेजी उचित दर विक्रेताओं की सूची

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। जनपद में 45 उचित दर विक्रेताओं के दुकान पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। जिले में जिन दुकानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा उनका चयन हो गया है। पूर्ति विभाग ने दुकानों का चयन करते हुए शासन को सूची भेजी दी है। शासन की मंशा है कि गरीबों का खाद्यान्न पूरा मिले और कालाबाजारी पर हर हाल में रोक लगे। इसको लेकर अब सरकार ने राशन कार्ड धारकों को जागरूक करने के लिए विशेष पहल की है। 

कोटे के दुकानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा जहां पर लोग खाद्यान्न लेने के बाद फोटो भी खिंचवाएंगे। सरकार का मानना है कि ऐसे में लोगों में जागरुकता आएगी और लाभार्थियों का पूरा खाद्यान्न मिलेगा। शासन की ओर से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने को लेकर निर्देश मिला था जिसके क्रम में पूर्ति विभाग ने दुकानों का चयन किया है। जिले में इसके लिए 45 दुकानों की सूची तैयार कर ली गई है जो शासन को भेज भी दी गई है। 

जिन उचित विक्रेताओं को सेल्फी प्वाइंट के लिए चयनित किया गया है, उनमें चकसड़ फिरोजपुर, वीरपुर बिसेन, बलहीजोत, बेलवाधाम, बिछूड़ी, दरियापुर हरदोपट्टी, पंडरी कृपाल,  मेहनौन, करुआपरा, बखरवा, दिनारा, बनकटी सूर्य बली सिंह, भगरिया पूरे मित्तल, जयराम जोत, मधुपुर, छिटनापुर,  जगदीशपुर,  केथोला, दुल्लापुर, रामगढ़, नकहारा, कमलपुर, हथियागढ़, मोकलपुर, खपरीपुर,  शीतलगंज, रामपुर, बलीपुर, मेंहवा गोपाल, रामपुर खरहटा, दुर्जनपुर घाट, करनालपुर, महादेव, उमरिया, रानीपुर, धौरहरा घाट, नेहालपुर, गंगरौली तथा जफरपुर हैं। सरकार की मंशा है कि जितना खाद्यान्न लाभार्थियों को मिल रहा है पूरा मिले। 

आम जनमानस के बीच इसका प्रसार हो इसलिए सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। सरकार की ओर से खाद्यान्न के डायवर्जन पर रोक लगाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में जब लोग जागरूक हो जाएंगे तो काला बाजारी पर अंकुश लगने में सफलता मिलेगी। फिलहाल विभाग ने कोटे की दुकानों को चयन करके शासन को भेज दिया है। 

जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे ने बताया कि शासन की ओर से जिले में उचित दर विक्रेताओं के दुकान पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने को लेकर सूची मांगे जाने को लेकर पत्र आया था, पूरे जनपद में ब्लॉक वार सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने को लेकर दुकानों का चयन कर लिया गया है। एक ब्लॉक में तीन दुकानों का चयन सेल्फी प्वाइंट के लिए किया गया है। शासन को सूची भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से जैसा निर्देश मिलेगा वैसा कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: LDA ने 20 से अधिक निर्माणाधीन मकानों को किया सील, दुकानों पर भी हुई कार्रवाई

 

 

संबंधित समाचार