लखनऊ: LDA ने 20 से अधिक निर्माणाधीन मकानों को किया सील, दुकानों पर भी हुई कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। जोन-2 और 5 में 20 से अधिक निर्माणाधीन मकान व दुकानों पर एलडीए ने कार्रवाई की है। इन अवैध मकान व दुकानों को सील कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जोन - 2 में लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने 20 रो हाउस पर कार्रवाई करते हुए इसको सील कर दिया है। इन मकानों का निर्माण अमरनाथ सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा कराया जा रहा है। एलडीए के अधिकारियों की माने तो बिल्डर की तरफ से इन मकानों का अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है। यह रो हाउस सरोजनी नगर के बिजनौर में स्थित है।
इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने इंदिरा नगर स्थित तकरोही बाजार में भी सीलिंग की कार्रवाई की है। तकरोही रोड पर स्थित एक 1500 स्क्वायर फीट के प्लाट पर अवैध निर्माण की शिकायत लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मिली थी।
शिकायत की जांच में मामला सही पाए जाने पर प्लॉट पर हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। इसके अलावा तकरोही बाजार में ही व्यावसायिक उपयोग के लिए हो रहे निर्माण पर भी एलडीए ने कार्रवाई की है। यह निर्माण श्यामलाल नाम के व्यक्ति की तरफ से कराया जा रहा था।
एलडीए की टीम ने इंद्रपाल नाम के शख्स की तरफ से करवाए जा रहे निर्माण पर भी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बिना मानचित्र पास कारण यह सभी निर्माण हो रहे थे। जिसके चलते निर्माणधीन मकान और दुकान को सील कर दिया गया है।
ये भी पढ़े:- यूपी: बुलडोजर के दहशत में सुधरी कानून व्यवस्था फिर भी खून से लाल रहा गुजरा साल
