कासगंज: शाक्य समाज के व्यक्ति ने ब्राह्मणों को गाली देकर वायरल किया वीडियो, रिपोर्ट दर्ज
कासगंज, अमृत विचार। हर कोई राम-राम करता है तो लौटकर राम-राम का जवाब आता है, लेकिन इन पंडितों से जब पांव लागें कहो तब खुश होते हैं। राम-राम का जवाब नहीं देते। अब राम का राज्य आ गया है और पांव लागें कहलवाना छुड़वा दो। राम-राम कहलवाना शुरू करो।
इसके साथ ही शाक्य समाज के युवक ने ब्राह्मण समाज को गंदी-गंदी गालियां दी हैं इसके बाद मामला तूल पकड़ गया है। ब्राह्मण समाज के एक व्यक्ति ने सिकंदरपुर वैश्य थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मामला क्षेत्र के गांव बहोरा निवासी भास्कर मिश्रा ने दर्ज कराया है। उन्होंने गांव के हरिओम शाक्य पर वीडियो में जातिसूचक शब्द एवं गंदी गालियां देने का आरोप लगाया है। तहरीर के साथ-साथ पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध कराई है।
इस वीडियो में हरेंद्र ब्राह्मण समाज को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। कह रहा है कि ब्राह्मण पांव लागों लाख से खुश होते हैं। राम-राम तो लेते ही नहीं। गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा है कि अरे ब्राह्मण तुम सुधर जाओ अब राम का राज्य आ गया है। फिर कह रहा है कि हम शाक्य थे शाक्य हैं । तुम सुधर जाओ नहीं तो हमारे बौद्ध की शरण में आ जाओ। उसके बाद फिर गंदी-गंदी गालियां दे रहा है।
इस वीडियो को देखकर ब्राह्मण समाज में आक्रोश बढ़ा हुआ है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि आरोपी हरियाणा के जिला फरीदाबाद में रहकर नौकरी कर रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरेंद्र नाम का युवक ब्राह्मण समाज के लोगों को जाति सूचक गालियां दे रहा है और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हरेंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में रहकर कार्य कर रहा है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। - विजय राणा, सीओ पटियाली
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए फरीदाबाद भेजी टीम
ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करने एवं गंदी गालियां देने के आरोपी हरेंद्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। एक टीम हरियाणा के फरीदाबाद भेजी गई है। सीओ पटियाली विजय राणा ने बताया कि आरोपी की लोकेशन तलाशी जा रही है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। टीम फरीदाबाद पहुंच चुकी है और काफी हद तक सफलता की ओर पहुंच रही है।
परशुराम सेवा समिति ने जताया आक्रोश
परशुराम सेवा समिति के पदाधिकारी एवं ब्राह्मण समाज के लोगों ने आक्रोश जाहिर किया है। सिकंदरपुर वैश्य थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई न हुई तो ब्राह्मण समाज के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। परशुराम सेवा समिति के पदाधिकारी भास्कर मिश्रा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कड़ा आक्रोश जाहिर किया गया। इधर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढे़ं- कासगंज: घोड़े से टकराई बाइक, चालक की मौके पर मौत
