लखनऊ: सपा के PDA पखवाड़ा की हुई शुरुआत, गांव-कस्बों में किसानों, नौजवानों और महिलाओं से संवाद कर रहे सपाई

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी यूपी में पीडीए पखवाड़ा का आयोजन कर रही है। रविवार को लखनऊ के बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत महोंना स्थित सैय्यद रशीद मियां की दरगाह पर पीडीए पखवाड़ा की बैठक हुई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी मौजूद रहे। इस मौके पर पीडीए पखवाड़ा में मौजूद लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों व समाजवादी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार से पूरे प्रदेश में पीडीए पखवाड़ा की शुरुआत हो गई है। पीडीए पखवाड़ा के जरिए समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदेश के हर गांव, कस्बों में जाकर किसानों, नौजवानों और महिलाओं के बीच संवाद करेंगे। इस दौरान सपा सरकार के दौरान की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताने का काम करेंगे।

लखनऊ सपा के PDA पखवाड़ा की हुई शुरुआत (1)

बख्शी का तालाब में आयोजित पीडीए पखवाड़ा के कार्यक्रम में मोहम्मद शकील नदवी ने कहा कि प्रदेश में इस समय सिर्फ़ जुमलेबाज़ी चल रही है, प्रदेश का किसान नौजवान परेशान है और मौजूदा सरकार सिर्फ़ जुमले बाज़ी कर रही है। उन्हे नौजवानों किसानों की जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इंडिया गठबंधन को भारी मतों से जिताकर केंद्र में सरकार बनाने का काम करेगी और जुमलेबाजो को देश से भगाने का काम करेगी लोगों को सपा की नीतियों के बारे में बताते हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का अनुरोध किया। 

वहीं कार्यक्रम के दौरान गोमती यादव, फ़िदा हुसैन अंसारी, पूर्व विधायक महोना राजेंद्र यादव, लखनऊ जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष, मुजीब खान, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव शाह आलम, प्रदेश महासचिव अकरम सिद्दीकी, मुनव्वर प्रदेश सचिव चांद भाई, प्रधान जियाउद्दीन अंसारी, प्रधान आजाद अंसारी, तौहीद खान उर्फ़ मुन्ना भैया समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें। 

ये भी पढ़ें:- नीतीश पर झल्लाए अखिलेश, बोले - विश्वासघात का नया कीर्तिमान बनाया है, कोई आप पर विश्वास न करे, इससे बड़ी हार कोई और नहीं हाेगी

संबंधित समाचार