लखनऊ: घटनास्थल पर नहीं मिला दुष्कर्म पीड़िता और आरोपी के मोबाइल का लोकेशन, पुलिस की जांच में बेबुनियाद निकला आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मड़ियांव के केशवनगर फैजुल्लागंज में किराए पर कमरा देखने गई दो बहनों से ब्रोकर के साथियों ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप बेबुनियाद निकला। पुलिस का दावा है कि जांच के दौरान पीड़िता और आरोपी दोनों के मोबाइल लोकेशन घटना स्थल पर नहीं मिला है। दोनों पक्षों में जमीन का विवाद चल रहा है। इसी कारण शिकायत की गई थी।

मूलरूप से रायबरेली की जनपद की 20 साल की युवती परिवार के साथ इंदिरानगर में पांच वर्षों से किराए के मकान में रहती है। युवती ने मड़ियांव थाने में तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया कि मकान मालिक ने कमरा खाली करने के लिए कहा। 9 जनवरी को 14 साल की छोटी बहन के साथ अलीगंज कपूरथला स्थित ब्रोकर के कार्यालय गई। 

ब्रोकर ने अपने चालक के साथ केशवनगर फैजुल्लागंज में किराये का कमरा दिखाने के लिए भेजा। आरोप है कि वहां पहले से ही पांच लोग मौजूद थे। किराए दिखाने के बहाने ब्रोकर के साथियों ने दो बहनों को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेसुध होने पर दोनों के साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर पीड़िता विरोध करने लगी तब आरोपियों ने उन्हें धमकाया। 

पीड़िता ने बताया कि गत 12 जनवरी को उसने मड़ियांव थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने आलाधिकारियों समेत राज्य महिला आयोग, मुख्यमंत्री एवं गृह सचिव से मदद की गुहार लगाई है।

 प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर दी। जिसकी जांच की गई। घटना स्थल पर पीड़िता, उसकी बहन और आरोपियों के लोकेशन नहीं मिले। मौके पर पूछताछ भी की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जांच में सामने आया कि जमीन के पुराने विवाद में यह शिकायत की गई है। इस मामले में जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Sakat Chauth: सकट चौथ व्रत आज, बेटों की लंबी उम्र के लिए मां मांगेंगी दुआएं, जानिए चंद्रोदय का समय

 

संबंधित समाचार