लखनऊ : पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, कानपुर, अमेठी के डीएम बदले

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मनिकनंदन ए. बन बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष 

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सरकार ने सोमवार की दिन रात केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए कई जिलाधिकारी का तबादला किया है। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है। कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है। फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है। वहीं, रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है।   

इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त  और आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मनिकनंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। डीएम जौनपुर अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया। श्रम विभाग में तैनात निशा आनंद डीएम अमेठी बनायी गयीं। शासन ने 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है।

ये भी पढ़ें -कानपुर नगर के डीएम समेत कई आईएएस अफसरों का तबादला

संबंधित समाचार