Bar Association Election: Unnao में सुबह से मतदान जारी… 63 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 1559 मतदाता
उन्नाव में बार एसोसिएशन के लिये मतदान आज।
उन्नाव में बार एसोसिएशन के लिये मतदान सुबह से जारी है। 63 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1559 मतदाता करेंगे। मतदान के लिये तीन बूथ बनाये गये हैं।
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव बार एसोसिएशन चुनाव के लिये मंगलवार को मतदान होगा। इसके लिये सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस बार 11 पदों के लिये 63 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। अंतिम समय तक मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी पूरा जोर लगाए रहे। प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव के लिये सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। मतदान के लिये तीन बूथ बनाये गये हैं।
उन्नाव बार एसोसिएशन चुनाव मामले में सीओ सिटी विजय आनंद। pic.twitter.com/mtnBdprSod
— Amrit vichr kanpur (@AmritVichar_knp) January 30, 2024
चुनाव अधिकारी बीके बाजपेई ने बताया कि मतदान हेतु तीन बूथ बनाये गये हैं। हर बूथ के लिये वोटरों की संख्या निर्धारित कर दी गयी है। इनमें 1559 अधिवक्ता मतदान करेंगे। मतदान के लिये अधिवक्ताओं को गेट नंबर एक व दो से प्रवेश दिया जायेगा। इसके अलावा इस बार बिना सीओपी नंबर वाले अधिवक्ताओं को मतदान का मौका नहीं मिलेगा। केंद्र पर मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर रोक रहेगी।
मतपत्र में संलग्न पेज से यदि कोई मतपत्र अलग पाये जाने व गोपनीयता का उल्लंघन करने पर वह मतपत्र अवैध घोषित किया जाएगा। इसके अलावा संबंधित मतदाता पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। चुनाव को लेकर सोमवार को कचहरी में काफी गहमागहमी रही।

प्रत्याशी अधिवक्ताओं के बस्तों पर जाकर अपने लिये वोट मांगते रहे। वहीं अपने पक्ष में मतदान करने लिये देर रात तक मतदाताओं के घरों तक भी प्रत्याशी दस्तक देते रहे। मतदान के लिये सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गयी है।

11 पदों के लिए 63 प्रत्याशी मैदान में
बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष सहित 11 पदों के लिए 63 प्रत्याशी मैदान में हैं। अध्यक्ष, महामंत्री के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पांच-पांच, उपाध्यक्ष व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चार-चार प्रत्याशियों के अलावा कोषाध्यक्ष पद पर चार, संयुक्त मंत्री पद पर नौ सहित 63 प्रत्याशी किस्मत अजमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Unnao के कुशाल खेड़ा के जंगलों में दिखा बड़ा जानवर... दहशत, ग्रामीणों में तेंदुआ होने की चर्चा, देखें- VIDEO
