बहराइच में बदहाल मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जताई नाराजगी
पयागपुर/ बहराइच, अमृत विचार। विकास अंतर्गत चरदहा-बरवलिया संपर्क मार्ग बदहाल है। दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग की बदहाली पर जिम्मेदारों ने अपनी आंखें मूंद रखी है जिससे नाराज ग्रामीणों ने मार्ग पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। बदहाल चरदहा बरवलिया मार्ग को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि इस अहम मार्ग से कई गांव के लोगों का आवागमन होता है। मार्ग बदहाल होने से राहगीरों को काफी परेशानी होती है। कई बार जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन हालात में कोई सुधार नही हो सका।
पयागपुर विकास खंड के ग्राम चरदहा बरवलिया मार्ग की स्थिति काफी खराब है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। ग्रामवासी नन्हेलाल, जयशंकर,कामता मौर्य, मंदिर के पुजारी पृथ्वी दास, ओमप्रकाश शुक्ल, संजय शुक्ल, विजय बहादुर,मंशाराम,भवानी शंकर, राजेश शुक्ल, शहादत अली, रामजी पाठक, गया प्रसाद, दिनेश राव, राम सहाय, दंगल सिंह,आदि ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग खंड एक ने मार्ग का सर्वे किया था,जिसका निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग के बनने से चरदहा, पचदेवरा, धौली, मगराइचपुरवा, अहिरनपुरवा आदि गांवों के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी।
वर्तमान हालात में संपर्क मार्ग जर्जर है जिसके कारण जहाँ राहगीर परेशान हैं वहीं चरदहा गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जहाँ पर प्रत्येक वर्ष चैत्र पूर्णिमा को मेला लगता है जिसमे आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानियाँ उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए संपर्क मार्ग पर खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए मार्ग का निर्माण किये जाने की मांग की। इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से पत्राचार कर समस्या का समाधान किया जायेगा।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : कारसेवकों का जत्था रामलला के दर्शन के लिए निकला
