बरेली: मुख्य चिकित्साधिकारी ने कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव न करने की दिलाई शपथ ,निकाली जागरूकता रैली

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देशों के क्रम में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान दिनांक आज से 13 फरवरी 2024 तक जनपद की समस्त ग्राम सभाओं,नगरीय वार्डों में मनाया जायेगा। दिनांक 30 जनवरी का दिन  जी के कुष्ठ रोगियों के प्रति लगाव को देखते हुये कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह ने अपने कार्यालय में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जनमानस में इस रोग के प्रति जागरूकता के अभाव में समाज कुष्ठ रोगियों के प्रति कलंक व भेदभाव व्याप्त है, जिसको जागरूकता द्वारा ही दूर किया जा सकता है।

इस अवसर पर एसवी इण्टर कॉलेज द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  रैली का एसवी इण्टर कॉलेज से अयूब खां चौराहा,कोतवाली,अनाथालय रोड होते हुये एसवी इण्टर कॉलेज में समापन हुआ। इसके साथ ही जनपद बरेली के समस्त सीएचसीख,पीएचपी पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 सुदेश कुमारी, प्रधानाचार्य एसवी इण्टर कॉलेज डॉ0 संदीप, कालेज के सहायक अध्यापक मनोज कुमार, जिला कुष्ठ कार्यालय का स्टॉफ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

ये भी पढ़ें-बरेली: नौकरी लगवाने के नाम पर चपरासी ने की ठगी, डेढ़ लाख रुपए की लगाई चपत

संबंधित समाचार