Video: सीएम योगी ने किया किसान मेले का उद्घाटन, स्टालों के किया अवलोकन
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को किसान मेला का उद्घाटन किया। इस मेले का अयोजन केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान (CSIR – CIMAP) में किया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने मेले में लगे स्लाटों का अवलोकन किया औक किसानों से बातचीत भी की।
लखनऊ में CSIR-CIMAP द्वारा आयोजित 'किसान मेला-2024' में... https://t.co/MjM4n4ThA7
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 31, 2024
इस मेले में लगभग 21 राज्यों से पांच हजार से ज्यादा किसान शामिल बाग ले रहे हैं। औषधीय पौधों की खेती करने वाले किसानों के लिए सीमैप एक एरोमा मिशन ऐप भी लांच करेगा। जो किसानों और इंडस्ट्री के बीच एक पुल का काम करेगा।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ से पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे 350 मुस्लिम रामभक्त, राम मंदिर में किए रामलला के दर्शन
