लखीमपुर खीरी: पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से चाचा की हत्या, भतीजे को किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उचौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम ढढ़ेल के मजरा मुस्तफाबाद निवासी रमेश यादव की करीब आठ माह से चल रही रंजिश में सजातीय हमलावरों ने धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी। घटना में उसका भतीजा सुमन घायल हो गया। यह हत्या मंगलवार की रात उस समय की गई जब वह अजबापुर चीनी मिल से गन्ना तौलाकर लौट रहा था। रंजिश का कारण करीब आठ माह पहले खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था।

जानकारी के अनुसार रमेश यादव (32) पुत्र सोहन सिंह अपने भतीजे सुमन सिंह पुत्र अखिलेश सिंह के साथ अजबापुर चीनी मिल गन्ना लेकर गया था। गन्ना तौलाकर वह रात में घर वापस लौट रहा था। मंगलवार की रात करीब दो बजे वीरेंद्र सिंह के खेत के पास विपक्षी हमलावर गड़ाबंदी कर बैठे थे। करीब आधा दर्जन आरोपियों ने उसका ट्रैक्टर रोककर उस पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। अचानक हमले और रात का वक्त होने के कारण कहीं शोर की आवाज नहीं सुनी जा सकी। हमले में रमेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

भतीजे सुमन ने हमलावरों में फिलहाल हरेन्द्र, सतेन्द्र, कमलेश, राजीव पुत्रगण मिलाप, राजपाल, नेत्रपाल पुत्र कमलेश, आदेश पुत्र धनपाल निवासी ढढ़ेल,  बलवीर पुत्र तुलसीराम निवासी मुस्तफाबाद, रतीश निवासी हुसैनापुर का नाम लिया है। घायल भतीजे सुमन को शाहजहांपुर भेजा गया है। मृतक रमेश यादव समाजवादी पार्टी के युवजन सभा का पदाधिकारी था।

ये भी पढ़ें- खीरी से उत्कर्ष, तो धौरहरा से आनंद भदौरिया लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 

संबंधित समाचार