बदायूं: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, हत्या का आरोप
बदायूं, अमृत विचार। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर गांव नौशेरा के पास ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां महिला के भाई ने बहनोई पर ट्रक से टक्कर मारकर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया। अभी तहरीर नहीं दी गई है।
जिला शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के गांव बरायखेड़ा निवासी परवेंद्र कुमार अपनी पत्नी रोशनी (30) को दवा दिलाने के लिए बाइक से राजकीय मेडिकल कॉलेज आ रहे थे। गांव नौशेरा के पास घने कोहरे में पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। रोशनी सिर के बल राजमार्ग पर गिर गईं। परवेंद्र बाइक से दूर जा गिरे। चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गया।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शेखूपुर चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दंपती को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर गई। जहां चिकित्सक ने रोशनी को मृत घोषित कर दिया। घायल का इलाज शुरू किया। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। ट्रक को चौकी पर खड़ा कराया गया है। परिजन विलाप करते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जहां रोशनी के भाई स्वदेश पाल ने घायल परवेंद्र पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया। बताया कि बहन की शादी 2010 मे परवेंद्र के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल के बाद ही वह उनकी छोटी बहन को भी साथ ले आया था। उससे एक बेटा है। आरोप है कि वह उनकी दोनों बहनों को साथ रखता था। रोशनी को प्रताड़ित करता रहता था। जिसके चलते परवेंद्र पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। अब सुनियोजित ढंग से बहन की हत्या ट्रक से टक्कर मारकर करा दी।
ये भी पढे़ं- बदायूं: तीन हजार से ज्यादा किसानों को नहीं मिली मुआवजा राशि, एडीएम एफआर से जवाब-तलब
