पीलीभीत: एक कॉल के बाद घर से निकला युवक और दो दिन बाद शाहजहांपुर में मिली लाश, अब जाकर दर्ज हुई हत्या की FIR

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। एक कॉल आने के बाद घर से जल्द वापस आने की बात कहकर निकले युवक का शव शाहजहांपुर जिले में मिला। परिवार ने उस वक्त ही दौडभाग की लेकिन अनसुना किया जाता रहा। अब कोर्ट के आदेश पर बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने  हत्या की एफआईआर दर्ज की है।

बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर निवासी सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश कश्यप ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके पुत्र दीपक के पास पांच मार्च 2023 की रात करीब दस बजे पटेल नगर कॉलोनी निवासी महेश सिंह चौहान के पुत्र चंचल का फोन आया। बेटा ये बताकर गया कि चंचल व राहुल उसे बुला रहे हैं। वह थोड़ी देर में लौट कर आ जाएगा। 

बेटा जब काफी देर तक घर लौटकर नहीं आया तो उसने फोन से संपर्क करना चाहा लेकिन नहीं हो सका। दूसरे दिन छह मार्च को सुबह बीसलपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने गई। मगर पुलिस ने भी टाल दिया। रिश्तेदारी में पुत्र को तलाश करने की बात कहकर लौटा दिया। इसके बाद सात मार्च की दोपहर ढाई बजे शाहजहांपुर जिले के रोजा स्टेशन से जीआरपी के दरोगा ने फोन करके बताया कि उनके पुत्र का शव क्षेत्र में मिला है। 

रोजा स्टेशन से आधा किलोमीटर की दूरी पर पुत्र का शव वहां की पुलिस ने बरामद किया। पोस्टमार्टम होने के बाद तहरीर दी गई लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गई। 26 जुलाई 2023 को एसपी को भी डाक से पत्र भेजा। उसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई। तब जाकर न्यायालय की शरण ली गई। महिला ने ये भी बताया कि मृत्यु से पूर्व उनके बेटे ने पुत्री भगवती को बताया था कि वह ऑटो में बैठा है।  चंचल व राहुल के साथ बरेली आया है। 

महिला ने उक्त दोनों युवकों द्वारा पुत्र की हत्या कर देने की आशंका जताई। एसएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। विवेचना में साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: अशोक कॉलोनी में खोदते रहे गड्ढे, लीकेज 500 मीटर दूर निकला, लोग बोले - पालिका की अनुभवहीन टीम ने कर दिया परेशान!

 

संबंधित समाचार