बरेली: कोहरे के बाद आफत बनी बारिश, जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। दो दिन पहले तक घने कोहरे और ठंड ने लोगों का जीवन अस्तव्यस्त कर दिया था। इस बीच निकले से लोगों को राहत मिली तो बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश ने लोगों की बेचैनी को बढ़ा दिया। रात से शुरू हुई बारिश दिन में बदस्तूर जारी रही। रुक रुककर हो रही बारिश ने लोगों 'को दिक्कत में डाल दिया। 

बुधवार की रात लगभग दस बजे से शुरू हुई बारिश से मौसम में बदलाव आ गया। पूरे दिन बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। शहर की कई पॉश कालोनियों में जलभराव हो गया। मिनटों की बारिश में जलभराव के कारण राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कत होती दिखी। सुभाषनगर, पुराना शहर, मलूकपुर, बिहारीपुर, रामपुर गार्डन से लेकर राजेंद्र नगर में बारिश के कारण लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बाजार में कीचड़ से लोग परेशान, निकलना हुआ दुश्वार
इन दिनों कुतुबखाना पुल का निर्माण चल रहा है। जिस कारण जगह-जगह पड़ी मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, कई बाइक सवार फिसलते-फिसलते बचे। कई लोग फिसल कर चोटिल हो गए।

यह पढ़ें- बरेली: शिक्षक ने छात्र को पीटा...फट गया सिर, पिता ने दी तहरीर

संबंधित समाचार