श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक ने की अपराध समीक्षा, विवेचना में लापरवाही पर जताई नाराजगी
श्रावस्ती, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने भिनगा सर्किल के थाना को0 भिनगा, थाना सिरसिया, महिला थाना की समीक्षा की। भिनगा सर्किल में थाना भिनगा में 47, थाना सिरसिया में 30 तथा महिला थाना में 10 विवेचनाएं लम्बित पाई गई।
पुलिस अधीक्षक ने लम्बित विवेचनाओं की समीक्षोपरान्त जिन विवेचकों द्वारा विवेचनाओं के निस्तारण में सार्थक प्रयास नही किये जा रहे थे उन सभी विवेचको को कड़े निर्देश दिए। साथ ही साथ साक्ष्य संकलन कर 01 सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा लंबित प्रार्थना पत्रों का भी गुणवत्तापूर्ण यथाशीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक सहित सभी विवेचकों को निर्देशित किया। इस दौरान थाना प्रभारी, पेशकार पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित अन्य विवेचक गण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति प्रदान करेगा अंतरिम बजट : सीएम योगी
