रायबरेली: आयुष अस्पताल बनकर तैयार, विभाग ने लिया हैंडओवर, ऑपरेशन से लेकर पंचकर्म तक की होंगी सुविधा
रायबरेली, अमृत विचार। भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों में हो रही नई नई बीमारियों को खत्म करने में आयुर्वेदिक पद्धति तेजी से काम कर रही है। अंग्रेजी दवाओं से छुटकारा पाने के लिये मरीजों का इस ओर रुझान भी बढ़ा है। इसी को लेकर सरकार ने जिले को एक 50 बेड के आयुष अस्पताल की सौगात दी है। अस्पताल अब बनकर तैयार हो चुका है।
संबंधित अधिकारियों ने इसे हैंडओवर भी कर लिया है। सरकार लोकसभा चुनाव से पहले इसकी शुरुआत कर जिले वासियो को एक बड़ा तोहफा दे सकती है। शहर के डिग्री कालेज के निकट सात एकड़ जमीन में तीन मंजिला यह अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। लगभग सात करोड़ की लागत से बने इस अत्याधुनिक अस्पताल में सभी सुविधाएं मरीजों को मिलेगी।
खासकर एक ही छत के नीचे होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक व यूनानी पद्धति से मरीजों का उपचार हो सकेगा। अस्पताल में जहां मरीजों को भर्ती करने के लिए 50 बेड की व्यवस्था की गई है, ऑपरेशन थिएटर, दवा वितरण कक्ष आदि का भी निर्माण हुआ है। अस्पताल को उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी संघ द्वारा निर्माण कराया गया है। एक साल से अधिक समय तक चले निर्माण कार्य के बाद कार्यदाई संस्था से मंडलीय यूनानी अधिकारी लखनऊ व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा दिसम्बर माह में हैंडओवर कर लिया गया है।
अस्पताल में गंभीर इलाज जिसमें आपरेशन आदि की जरूरत होंगी वह भी सुविधा रहेगी। वहीं पंचकर्म भी किया जायेगा। संबंधित अधिकारियों द्वारा अस्पताल हैंड ओवर करने के बाद अस्पताल में इलाज की सुविधा के लिए जोर आजमाइश शुरू हो गई है। इसके अलावा शासन स्तर पर जरूरी सूचनाओं भी दी जा चुकी हैं।
अस्पताल को हैंडओवर कर लिया गया है। शासन द्वारा जो भी जरूरी सूचनाएं मांगी गई है, उन्हें दिया जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही यह अस्पताल शुरू हो जाएगा..,रवि प्रकाश सोनकर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी रायबरेली।
यह भी पढ़ें:-UP Budget Session Live: राज्यपाल ने प्राण प्रतिष्ठा से शुरू किया अभिभाषण, विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा
