अब गोंडा में भी लोग बोलेंगे वाह ताज, टाटा समूह ने लोलपुर गांव में खरीदी 8 एकड़ जमीन, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फाइव स्टार सुविधा वाले इस होटल में रुकेंगे देश विदेश के पर्यटक, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की  प्राण-प्रतिष्ठा के साथ जहां रामनगरी वैश्विक स्तर पर पर्यटन के मुख्य केंद्र के रूप में उभर रही है वहीं पड़ोसी जनपद होने के नाते गोंडा में भी विकास की रफ्तार गति पकड़ने लगी है। इसी क्रम में अब टाटा समूह ने गोंडा जिले में ताज होटल बनाने का फैसला किया है। इसके लिए अयोध्या धाम से सटे गोंडा जिले की सीमा पर स्थित लोलपुर गांव में टाटा समूह ने 8 एकड़ जमीन खरीदी है।‌

बृहस्पतिवार को समूह के अफसरों ने लोलपुर गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर इस प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार की। समूह के अफसरों की माने तो बसंत पंचमी के दिन से होटल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। टाटा समूह के गोंडा में होटल निर्माण के बाद इस क्षेत्र के विकास में न सिर्फ तेजी आयेगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। 

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या बड़े पर्यटन हब के रूप में उभरा है। वर्तमान समय में  देश विदेश से प्रतिदिन बड़ी संख्या में रामभक्त दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। आने वाले समय में यह संख्या और भी बढ़ेगी।‌ अयोध्या आने वाले पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

व्यापार की संभावनाओं को देखते हुए कई बड़े औद्योगिक घराने या तो अयोध्या पहुंच चुके हैं या फिर यहां आने की प्लानिंग कर रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन तक अयोध्या में जमीन खरीद चुके हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में कई बड़े घराने यहां अपने व्यवसाय का प्रसार करेंगे। इन औद्योगिक घरानों की आमद को देखते हुए अयोध्या में जमीन की कीमतें अभी से आसमान छूने लगी हैं।

ऐसे में यह घराने या कंपनियां पड़ोसी जिले की तरफ रुख कर रहे हैं। इसका सीधा लाभ आसपास के जिलों को मिलने जा रहा है। इसी क्रम में टाटा समूह ने अयोध्या के पड़ोसी जिले गोंडा में ताज होटल खोलने का फैसला किया है और नवाबगंज  थाना क्षेत्र के लोलपुर गांव में होटल के लिए 8 एकड़ जमीन भी खरीद ली है।

बृहस्पतिवार को टाटा समूह के अधिकारियों ने लोलपुर गांव का भ्रमण किया और यहां के लोगों के साथ बैठक की और होटल निर्माण की तैयारियों को मूर्त रूप देने की योजना पर चर्चा की। बैठक में लोलपुर प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह, शैलेष पांडेय, यज्ञेश पांडेय, महेश पांडेय, अंकित सिंह, दीपक सिंह, रघुनायक शुक्ला समेत तमाम लोग मौजूद रहे। बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि ताज होटल के निर्माण से इस क्षेत्र के विकास में तेजी आयेगी और लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। 

 400 कमरों के होटल ताज में मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

लोलपुर गांव में 8 एकड़ के क्षेत्रफल में बनने वाले होटल ताज में कुल 400 कमरे होंगे। यहां ठहरने वाले राम भक्तों को इस होटल में विश्व स्तरीय सुविधा मुहैया करायी जायेगी। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक ठहरेंगे तो रोजगार के नए अवसर सामने आयेंगे। स्थानीय लोगों को परोक्ष या अपरोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। अधिकारियों ने कहा कि होटल ताज के निर्माण की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। वसंत पंचमी से होटल निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा। 

वैश्विक मानचित्र पर रोशन होगा जिले का नाम 

अमृत विचार: नवाबगंज के लोलपुर गांव में होटल ताज के निर्माण से गोंडा जिला भी वैश्विक मानचित्र पर चमक उठेगा। टाटा समूह के जितने भी होटल हैं वह चुनिंदा शहरों में ही हैं। अब टाटा समूह की इस पहल से गोंडा जिले का नाम भी उन लग्जरी शहरों की सूची में शुमार हो जायेगा जहां टाटा के ताज होटल स्थित हैं। कहीं न कहीं जिले के विकास में यह सहायक बनेगा।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: फावड़ा और झाड़ू की जगह हाथ में माउस व फाइलें, बाबू बन दफ्तर का काम निपटा रहे सफाईकर्मी

 

संबंधित समाचार