गोंडा में बैंक कैशियर से हंसिया दिखाकर हुई लूट के 8.54 लाख रुपये बरामद, आरोपी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में हुई लूट की वारदात के पांच घंटे के भीतर एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस ने लूट की धनराशि व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। हालांकि इस दौरान लुटेरा भागने में सफल रहा। पैसे की बरामदगी होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। 

शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे शहर के हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की सिविल लाइन शाखा से एक लुटेरे ने बैंक में घुसकर 8.54 लाख रुपये लूट लिया था और फरार हो गया था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से जिले में हड़कंप मच गया था‌। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर हुई यह वारदात कानून व्यवस्था को लिए चुनौती की तरह थी। एसपी व डीआईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था।  लुटेरे की धरपकड़ के लिए एसओजी समेत पांच पुलिस टीमों को लगाया गया था। इसके अलावा पूरे जिले की नाकाबंदी कराते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। वारदात को अंजाम देने वाला लुटेरा पुलिस की नाकाबंदी को भेद नहीं सका और फोरबिसगंज के सीडब्लूसी के समीप बाइक व नकदी छोड़कर फरार हो गया। 

लुटेरे की तलाश में जुटी एसओजी व नगर कोतवाली की पुलिस टीम ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाइक व नकदी बरामद कर ली है। एसपी विनीत जायसवाल ने बाउक व लूट की रतम बरामद कर ली गयी है‌।‌ आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। जल्द ही वह भी गिरफ्त में आ जायेगा।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : 100 एकड़ में श्रीराम महायज्ञ, प्रवचन और भंडारे के दिव्य इंतजाम

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण