बहराइच: अधिवक्ता के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपियों को भेजा जेल, मिला यह कीमती सामान!
बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा निवासी एक अधिवक्ता के यहां एक जनवरी को चोरी हो गई थी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। रविवार को पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा निवासी राजेश शुक्ला दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता है। एक जनवरी को वह रिश्तेदारी में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उप निरीक्षक अफाक खां, उपनिरीक्षक अभिलाख सिंह, दीवान भगत सिंह, सिपाही मुकेश यादव, संतोष यादव, नीरज कुमार की टीम को चोरी के खुलासे के लिए लगाया गया। रविवार शाम को कोतवाली नगर की पुलिस प्राइवेट बस स्टैंड के निकट आने-जाने वालों की जांच कर रही थी।
जांच के दौरान चार लोगों को चोरी के मामले में जांच का गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुख्य अभियुक्त शहर के मोहल्ला ब्राह्मणी पुरा निवासी रामजी मिश्रा पुत्र राजीव लोचन मिश्रा, बौंडी थाना क्षेत्र के सलेमपुर डोकरी गांव निवासी सत्यम सोनी पुत्र पप्पू सोनी, मोहल्ला वशीरगंज निवासी राहुल सोनी पुत्र शिव प्रसाद सोनी और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया।
सभी के पास से ₹16000 नगदी सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए। कोतवाल ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद सामना को सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लिखापढ़ी के बाद सामान वकील को दे दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बहराइच: खाद्यान्न की कालाबाजारी करने पर कोटेदार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में दर्ज हुआ केस, हड़कंप
