बाराबंकी : एसपी ने पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बाराबंकी, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को उन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जिन्होंने अपराध नियंत्रण में सराहनीय योगदान किया। सम्मानित होने वालों में दोनों अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी भी शामिल हैं।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लाइन्स/यातायात जगतराम कनौजिया, क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक पाठक, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ जयेन्द्र नाथ अस्थाना, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर रघुवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी चुनाव हर्षित चौहान को अपने पद पर रहकर राजकीय व सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ सुदृढ़ कानून व्यवस्था के सृजन हेतु अधीनस्थों का कुशल मार्ग दर्शन कर अपराध नियंत्रण की स्थिति बनाए रखते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
.jpg)
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र, उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारी, व जनपद के समस्त शाखा प्रभारियों उप निरीक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को ऐसे ही ईमानदारी व पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इसी के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने और अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी : ओवरलोड वाहनों पर परिवहन मंत्री ने लिया एक्शन, बालू लदे दो ट्रकों को कराया सीज
