हल्द्वानी: बहरेपन का तुरंत चलेगा पता, सच बताएगी बेरा मशीन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) के ईएनटी विभाग में नई ब्रेन स्ट्रोम इवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमैट्री (बेरा) मशीन लगने जा रही है। इस मशीन के लगने से जहां बहरेपन का तुरंत पता चलेगा। वहीं झूठ बोलने वालों की पोल भी खुलेगी। 

राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन एसटीएच के नाक, कान व गला (ईएनटी) विभाग में वर्ष 2004-05 में बेरा मशीन स्थापित की गई थी। ताकि बहरेपन से पीड़ित मरीजों को तुंरत इलाज मिल सके। करीब 7-8 साल चलने के बाद अचानक मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसकी वजह से बेरा जांच बंद हो गई।

ऐसे में बहरेपन से पीड़ित मरीजों को जांच के लिए हायर सेंटर भेजा जाने लगा। मरीजों की परेशानी देखते हुए कुछ समय पहले मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ईएनटी विभाग से नई बेरा मशीन लगाने के लिए प्रस्ताव मांगा था। प्रस्ताव के आधार पर मशीन क्रय करने के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिया गया है। उम्मीद है कि मार्च से पहले ईएनटी विभाग में बेरा मशीन स्थापित हो जाएगी। इस मशीन से कान से सुनाई न देने का बहाना बनाने वालों का झूठा भी पकड़ में आएगा। साथ ही डॉक्टर को मरीजों के कान चेक करना भी आसान हो जाएगा।

बच्चों के कान की भी होगी जांच
एसटीएच में बेरा मशीन लगने के बाद बड़ों के साथ-साथ बच्चों के कान की भी जांच होगी। कई बार जन्म के बाद बच्चों में सुनाई न देने की परेशानी आती है। ऐसे में डॉक्टर को बच्चों की जांच करने में काफी दिक्कत आती है। लेकिन अब बेरा मशीन से बच्चों के कान की जांच करना आसान हो जाएगा। जिन बच्चों के कान में दिक्कत होगी मशीन अपने आप बता देगी।

अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहरत सुविधा देने के पूरे प्रयास हो रहे हैं। इसी क्रम में ईएनटी विभाग में बेरा मशीन लगाने की कवायद चल रही है। इसके लिए टेंडर निकाल दिया गया है। मशीन लगने के बाद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
- डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी

संबंधित समाचार