एटा के तीन शातिर चोरों को हरदोई पुलिस ने धर दबोचा, बोलेरो बरामद
हरदोई। कछौना पुलिस ने सण्डीला-बेनीगंज रोड पर घेराबंदी करते हुए 30 जनवरी की रात को कपड़ा कारोबारी की चोरी हुई बोलेरो को बरामद कर एटा के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने अॉपरेशन त्रिनेत्र के अभियान के तहत शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पकड़ में आने वाले चोरों के खिलाफ कई ज़िलों में तमाम मामले दर्ज हैं।
एसपी श्री गोस्वामी ने सोमवार को मीडिया के सामने बताया कि 30 जनवरी की रात में कछौना के बालामऊ निवासी योगेन्द्र कुमार पुत्र रामकृष्ण के दरवाज़े पर खड़ी उनकी बोलेरो गाड़ी चोरी हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए उसकी छानबीन शुरू कर दी। चोरों की कारस्तानी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई थी। पुलिस उसी के फुटेज खंगालते हुए अॉपरेशन त्रिनेत्र के तहत चलाए जा रहे अभियान को और तेज़ कर दिया।
रविवार को एसएचओ कछौना राकेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ बेरुआ रोड पर चेकिंग कर रहे थे,उसी बीच मुखबिर से पता चला कि सण्डीला की तरफ से एक बोलेरो और दूसरी ईको वैन पर सवार लोग आ रहे हैं। जिस पर पुलिस ने सण्डीला-बेनीगंज रोड पर सज्जन नगर मोड़ पर घेराबंदी कर दी।
पुलिस टीम को देख कर गाड़ी सवार लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ा कर दबोच लिया। पुलिस की पकड़ में आए तीनों एटा ज़िले के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ कई ज़िलों में तमाम मामले दर्ज हैं। एसपी श्री गोस्वामी ने आगे बताया कि उनके पास से चोरी की गई बोलेरो के अलावा एक ईको वैन, तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 10 हज़ार रुपये का ईनाम दिया है।
पुलिस की पकड़ में आने वाले चोर
- -सुल्तान सिंह चौहान पुत्र अमलेश सिंह निवासी जैथरा थाना जैथरा ज़िला एटा
- -राजू यादव उर्फ कालीचरण पुत्र श्रवण सिंह निवासी मोहल्ला गोविंद दास थाना अलीगंज ज़िला एटा
- -अतुल सिंह उर्फ सनी पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी खेरौली थाना जैथरा ज़िला एटा
कहां-कहां दर्ज हैं मामले
एसपी श्री गोस्वामी ने बताया कि कछौना पुलिस की पकड़ में आने वाले शातिर चोरों के खिलाफ एटा के अलावा देवरिया, कासगंज,आगरा, मैनपुरी,गोरखपुर,फतेहगढ़,बरेली, उन्नाव और कन्नौज के थानों में कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने आगे बताया कि सुल्तान सिंह चौहान के खिलाफ 19, अतुल सिंह उर्फ सनी के खिलाफ 6 और राजू यादव के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: गरीब कल्याण को समर्पित है योगी सरकार का बजट: भूपेंद्र चौधरी