कतर से और 20 साल के लिए कम कीमतों पर LNG आयात बढ़ाने का सौदा कर सकता है भारत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बेतुल (गोवा)। भारत 2028 के बाद 20 और वर्षों के लिए कतर से हर साल 75 लाख टन एलएनजी का आयात करने के लिए मंगलवार को अरबों डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर कर सकता है।

सूत्रों ने बताया कि इस बार यह सौदा मौजूदा दरों से कम कीमत पर होने की उम्मीद है। ‘पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड’ यहां भारत ऊर्जा सप्ताह के इतर ‘कतर एनर्जी’ के साथ आयात की अवधि बढ़ाने के सौदे पर हस्ताक्षर करेगा। सूत्रों ने बताया कि कीमतें मौजूदा दर से ‘‘काफी’’ कम होगी।

ये भी पढ़ें- PM मोदी गोवा में आज भारत ऊर्जा सप्ताह का करेंगे उद्घाटन, कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला 

संबंधित समाचार