Kasganj News: जिले के 4 थानों पर तैनात किए गए अतिरिक्त इंस्पेक्टर, 9 सब-इंस्पेक्टर इधर से उधर
कासगंज, अमृत विचार: जिले की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने चार थानों पर अतिरिक्त निरीक्षकों की तैनाती की गई। वहीं नौ उपनिरीक्षकों को इधर से उधर स्थानांतरण किया है। एसपी ने स्थानांतरित किए गए अधिकारियों को नई तैनाती स्थल पर पहुंचकर आमद दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र को थाना गंजडुंडवारा में अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में तैनाती दी है। वहीं मॉनिटरिंग सेल से इंस्पेक्टर मनोज शर्मा को थाना अमांपुर में अतिरिक्त निरीक्षक बनाया है।
क्राइम ब्रांच से निरीक्ष चितर सिंह राजौरा को कोतवाली सोरों एवं सिकंदरपुर वैश्य को अतिरिक्त इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र को थाना सहावर में अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया है। निरीक्षक जयप्रकाश को थाना सहावर से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। उपनिरीक्षक चंचल सिरोही को साइबर सेल से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कासगंज कोतवाली बनाया है।
वहीं थाना अमांपुर के उपिनरीक्षक प्रेमपाल सिंह को इसी थाने पर एसएसआई बनाया है। कासगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक रामप्रकाश को आवास विकास चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक प्रेम सिंह को थाना सहावर, उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह को थाना गंजडुंडवारा, उपनिरीक्षक सुगढ़ सिंह को थाना अमांपुर, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह को थाना गंजडुंडवारा एवं उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा को कोतवाली पटियाली स्थानांतरित किया है। एसपी ने स्थानांतरिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण करें।
यह भी पढ़ें- Kasganj News: बिजली की समस्या से जूझ रहे नगला नरपत के ग्रामीण, डीएम को सौंपा ज्ञापन
