Kasganj News: बिजली की समस्या से जूझ रहे नगला नरपत के ग्रामीण, डीएम को सौंपा ज्ञापन
कासगंज, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था खराब है। विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसको लेकर आए दिन अलग-अलग गांव के ग्रामीण प्रदर्शन करते हैं। अब पटियाली तहसील क्षेत्र के गांव नगला नरपत के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या उठाई है। कलक्ट्रेट पर पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया है। डीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
विगत कई सालों से सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला नरपत में बिजली की विकराल समस्या पर ग्रामीण लोग काफी चिंतित हैं। कुछ दिन पूर्व एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह ने भी अपने स्तर से विद्युत सप्लाई सुचारु करने का प्रयास किया और एक चिट्ठी लिखकर विभाग के अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए लेकिन बिजली विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगा।
ग्रामीणों के काफी प्रयास के बावजूद जब विद्युत सप्लाई नहीं पहुंच सकी तो मंगलवार को लॉर्ड बुद्धा एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों की तरफ से डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें ग्रामीणों का साफ कहना है कि हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है अगर कोई वोट मांगने के नाम पर आता है तो गांव से धक्के देकर भगाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया है। महीपाल, राजेश, अमितराज, पुष्पेंद्र, विजय सिंह, राकेश कुमार, रवि कुमार, सनी, कुमार सिंह, बृजेश के अलावा लॉर्ड बुद्धा एजुकेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- 'बिजली चाहिए तो पहले अपनी बेटी को भेज दीजिए', कासगंज में जेई पर लगे गंभीर आरोप
