'बिजली चाहिए तो पहले अपनी बेटी को भेज दीजिए', कासगंज में जेई पर लगे गंभीर आरोप
कासगंज, अमृत विचार: बिजली विभाग के अवर है जनता पर गंभीर आरोप लगे हैं। महिलाओं ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया और जेई पर आरोप लगाया है कि काशीराम आवासीय कॉलोनी ततारपुर में बिजली की अव्यवस्था को लेकर जब जेई से शिकायत की गई और बेटी की पढ़ाई का हवाला दिया गया तो स्पष्ट किया कि बिजली चाहिए तो बेटी को हमारे पास भेज दीजिए। इस आरोप के बाद सनसनी फैल गई है। बिजली विभाग के अधिकारी मामले में जांच की बात कह रहे हैं।
मामला तातारपुर कॉलोनी का है। सोमवार को कुछ महिलाएं तहसील में पहुंची और उन्होंने यहां आरोप लगाया कि ततारपुर कॉलोनी में विद्युत व्यवस्था की निगरानी कर रहे अवर अभियंता मनमानी कर रहे हैं और विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं कर रहे। इस आवासीय कॉलोनी में अब तक कोई बिल नहीं आया, लेकिन आप किसी को डेढ़ लाख तो किसी को 2 लाख का बिल थमा दिया गया है।
इसको लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गई है। जब बेटियों की पढ़ाई का हवाला दिया तो अवर अभियंता ने कह दिया कि बिजली चाहिए तो बेटी को हमारे पास भेज दीजिए। इस गंभीर आरोप के बाद जेई प्रवेश कुमार विवादों में घिर गए हैं। हालांकि, मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि आरोप गलत हैं, जांच की जा रही है।
यह बात सही है कि तातारपुर कॉलोनी के लोग बिल जमा नहीं कर रहे हैं, लेकिन जेई पर जो आरोप लगाए हैं। वह गलत है फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है---राजीव कनौजिया, एसडीओ।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अवैध कॉलोनियां घोषित होने के बाद ध्वस्तीकरण के हुए आदेश, 25 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं...
