Kanpur: टल गया बड़ा हादसा: चोरों ने किया इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में छेद; ज्वलनशील पेट्रोलियम का होता रहा रिसाव...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र में शातिर चोरों ने इंडियन ऑयल की पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी कर लिया। इस दौरान आईओसी के डीजीआर पेट्रोलिंग गार्ड को घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन घटना की सूचना संबंधित कंपनी और पुलिस को दी गई। जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। 

पनकी पाइप लाइन पूर्वी क्षेत्र निवासी नीरज रस्तोगी सहायक प्रबंधक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पुलिस को बताया कि उत्पाद तेल की पाइपलाइन बरौनी रिफाइनरी से चल कर विभिन्न गांवों से गुजरते हुए ग्राम नंबरखेड़ा से होकर गुजरती है। बताया कि चार फरवरी को करीब 11:45 बजे आईओसी के डीजीआर पेट्रोलिंग गार्ड अमर सिंह चंदेल ग्राम मौहार जिला फतेहपुर ने दैनिक पेट्रोलिंग के दौरान पाइपलाइन के उपर तेल कि गंध के साथ मिट्टी की अवस्था में बदलाव देखा। जिस पर इसकी सूचना डीजीआर सुपरवाइज़र सुशील कुमार पांडेय को दी गई। 

इसके बाद उन्होंने सभी आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जिस पर अधिकारी नंबरखेड़ा के लिए रवाना हो गए। अधिकारियों को मौके पर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त मिली तो सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल के मुआयना के दौरान मिट्टी और पत्थर हटाया गया। जहां नौ फुट प्लास्टिक पाइप, 52 रेत की थैली मिली। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को पाइपलाइन के ऊपर से कोटिंग हटा हुआ पाया गया। बताया कि पाइपलाइन में छेद भी किया गया था जिससे पेट्रोलियम पदार्थ बह रहा था। बताया कि पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। 

सहायक प्रबंधक ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन देश की महारत्न कंपनी है, जो भारत सरकार का एक उपक्रम है, जिसके इस पाइपलाइन में अत्यधिक ज्वलनशील पेट्रोलियम उत्पादों का बहाव बहुत तीव्र गति से होता है। बताया कि अनधिकृत हस्ताक्षर अंग्रेजी क्लैंप वाल्व तंत्र को लगा कर तेल चोरी और पाइपलाइन के साथ छेड़छाड़ का कार्य न केवल मूल्यवान राष्ट्र संसाधन की हानि है, बल्कि अत्यधिक ज्वलनशील पेट्रोलियम उत्पादों वाली पाइपलाइन के साथ इस तरह की अनुचित छेड़छाड़ से विस्फोट होने का खतरा है जिसके परिणामस्वरूप मानव जीवन को खतरा हो सकता है। 

पाइप लाइन में काफी उच्च दबाव से अत्यधिक ज्वलनशील पेट्रोलियम उत्पादों का रिसाव हो सकता था जिससे आग लगने के स्थिति, पर्यावरण और जानमाल को भारी नुकसान हो सकता था। साथ ही इस स्थिति के कारण पाइपलाइन में तेल आपूर्ति नहीं होने के कारण आस-पास में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति बंद हो सकती थी। 

इस संबंध में महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि सहायक प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, राष्ट्र संसाधन की हानि के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Etawah News: मालखाने में चोरी का खुलासा; सामान के साथ हजारों रुपये गायब... अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

 

संबंधित समाचार