बरेली: कुलदीप की पेंटिंग को बेंगलुरू में मिली सरहाना
बरेली, अमृत विचार : बेंगलुरू में कला साधक संगम कार्यक्रम हुआ। इसमें बरेली संस्कार भारती बरेली के महामंत्री चित्रकार कुलदीप वर्मा की पेंटिंग चयनित हुई । कला प्रदर्शनी के विषय सामाजिक समरसता आधारित संत गोरा कुम्हार की कृति में महाराष्ट्र के संत गोरा कुम्हार का चरित्र चित्रण किया गया।
संस्कार भारती बरेली के पदाधिकारी आचार्य देवेन्द्र सिंह देव, ऋषि कुमार शर्मा, एसके कपूर, रोहित राकेश, उपमेंद्र सक्सेना, पप्पू वर्मा, नीलिमा रावत, अमन पटेल ने कुलदीप की उपलब्धि पर बधाई दी।
ये भी पढ़ें - बरेली: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में आगमन को लेकर चर्चा
