यूपी विधानमंडल शीतकालीन सत्र आज से शुरू: कोडीन घोटाले और SIR पर हंगामे के आसार, वंदे मातरम पर होगी 5 घंटे की खास चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: 18वीं विधान सभा वर्ष 2025 के तृतीय सत्र को सुचारू, गरिमामय एवं प्रभावी रूप से संचालित करने के उद्देश्य से विधान भवन में कार्य-मंत्रणा समिति और सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सामने आये एक प्रस्ताव के अनुसार, सोमवार यानी 22 दिसंबर को सदन में वंदे मातरम पर चर्चा संभव है।

दरअसल, विपक्ष ने 8 घंटे चर्चा की मांग रखी थी, इस पर पांच घंटे चर्चा पर सहमति बनी है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विपक्ष ने सत्र के दिन बढ़ाने की भी मांग की। साथ ही यह भी मांग की गई कि शनिवार और रविवार को भी अवकाश स्थगित कर सदन की कार्यवाही संचालित की जाए। इस पर सरकार की तरफ से विचार करने की बात कही गई है। फिलहाल विधान सभा की कार्यवाही 19 से 24 दिसंबर तक चलेगी।

इस क्रम में पहले दिन सदन में निधन पर शोक के बाद कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। इससे पहले गुरुवार को बैठक में सभी दलीय नेताओं ने सदन की कार्यवाही को शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के अनुरूप संचालित करने के लिए पूरा सहयोग का आश्वासन दिया।

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलीय नेताओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने विचार सदन में सकारात्मक संवाद, शालीनता एवं संसदीय परंपराओं के अनुरूप रखें। उन्होंने कहा कि संवाद और सार्थक चर्चा के माध्यम से ही लोकतंत्र सशक्त होता है।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी दलीय नेताओं द्वारा सदन को सुचारू रूप से चलाने का आश्वासन स्वागतयोग्य है। सत्र के दौरान प्रस्तुत होने वाले विधेयकों पर उनके स्वरूप के अनुरूप सार्थक चर्चा कराई जाएगी और विपक्ष की सहभागिता से रचनात्मक कार्य संपन्न होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में सभी सदस्यों को सकारात्मक एवं सार्थक बहस में भाग लेना चाहिए, क्योंकि जनप्रतिनिधि ही जनता की समस्याओं का प्रथम समाधान केंद्र होते हैं। उन्होंने दलीय नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने विधायकों को सदन में बोलने का पर्याप्त अवसर दें।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सरकार सदन में उठाए जाने वाले प्रत्येक विषय पर गंभीरता से उत्तर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने सभी सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण सहयोग की अपील की।

सर्वदलीय बैठक में इन दलीय नेताओं की रही मौजूदगी

सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए विचार रखे। बैठक में दलीय नेताओं राम निवास वर्मा अपना दल (सोने लाल), ओम प्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, रमेश सिंह निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल, श्रीमती आराधना मिश्र मोना भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, विनोद सरोज जनसत्ता लोकतांत्रिक दल तथा उमा शंकर सिंह बहुजन समाज पार्टी उपस्थित थे।

सुरक्षा एवं समन्वय पर आलाधिकारियों की बैठक

विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सत्र के दौरान सुरक्षा एवं समन्वय से संबंधित आलाधिकारियों की एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें विधान भवन परिसर की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, आगंतुकों एवं वाहनों की जांच, क्यूआरटी टीम, अग्निशमन उपकरणों तथा दमकल वाहनों की व्यवस्था पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

 

संबंधित समाचार