Farrukhabad Accident: पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर… तीन भाईयों की मौत, बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में सड़क हादसे में तीन की मौत

फर्रुखाबाद में पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीन भाईयों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। मेरापुर थानाक्षेत्र में बाइक से विवाह समारोह में जा रहे तीन भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।

जिला एटा के थाना जसरथपुर भगिया निवासी सन्तोष के पुत्र अजित (25) सर्वेन्द्र (18 ) अपने मौसेरे भाई अभिषेक के साथ बाइक से नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सितवनपुर पिथू में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। राजेन्द्र नगर इंटर कालेज के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार से पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही तीनों फिसल कर सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गगई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

ये भी पढ़ें- Fatehpur Accident: तेज रफ्तार लोडर ने पांच बच्चों को रौंदा… एक की मौत, तीन गंभीर व एक मामूली रूप से घायल

संबंधित समाचार