मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में गोंडा बना चैंपियन, तीनों स्थानों पर चुने गए बच्चों के बनाए विज्ञान मॉडल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आयुक्त ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन, बच्चों के आत्मविश्वास को सराहा 

गोंडा। जिला विज्ञान क्लब की तरफ से बुधवार को आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में गोंडा के बच्चों का जलवा रहा। प्रतियोगिता के तीनों स्थान पर जिले के बच्चों के मॉडल चुने गए। बलरामपुर जिले के बच्चों को दो सांत्वना पुरस्कार मिला। बेहतर प्रदर्शन के बावजूद बहराइच‌ व श्रावस्ती के बच्चे खाली हाथ रह गए। हालांकि कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र ने बच्चों की प्रतिभा की तारीफ करते हुए उनके आत्मविश्वास को सराहा और कहा कि इस प्रदर्शनी को देखकर यह साबित होता है के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है‌।‌आने वाले समय में निश्चित रूप से यह बच्चे विज्ञान को नई उंचाइयों पर ले जायेंगे। 

Untitled-21 copy

शहर के गीता इंटरनेशनल स्कूल में जिला विज्ञान क्लब की तरफ से आयोजित इस मंडलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का उद्घाटन देवी पाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में गोंडा बलरामपुर बहराइच की 15-15 व श्रावस्ती जिले की 8 टीमों समेत कुल 53 टीमों ने विज्ञान पर आधारित प्रोजेक्ट का मॉडल प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का निरीक्षण करते हुए आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, अपर जिलाधिकारी चंद्रशेखर व एलबीएस पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो रवींद्र पांडेय ने बच्चों के मॉडल की सराहना की‌।

Untitled-22 copy

आयुक्त ने कहा कि इस प्रदर्शनी को देखकर यह साबित होता है कि मॉडल में विज्ञान कि भविष्य उज्जवल है। निर्णायक मंडल में शामिल अयोध्या के साकेत पीजी कालेज के एसोसिएट प्रो अरविंद कुमार शर्मा,बलरामपुर एमएलके पीजी कालेज के डा बसंत कुमार गुप्ता, श्रावस्ती के डा निर्देश कुमार रवि व एलबीएस पीजी कालेज गोंडा के बीसीए डिपार्टमेंट हेड इं अभय द्विवेदी प्रदर्शनी का मूल्यांकन किया। फाइनल नतीजों में तीनों स्थानों पर गोंडा जिले के बच्चों का कब्जा रहा। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज के छात्र उदित मिश्रा ने चंद्रयान- 3 के मॉडल को पहला स्थान मिला। उदित को पहले पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज इटियाथोक के छात्र अभिषेक कुमार कश्यप के इलेक्ट्रिसिटी जनरेट बाई वेस्ट मटेरियल के मॉडल को मिला। अभिषेक को सात हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। तीसरा स्थान भी गोंडा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज इटियाथोक की छात्रा विद्या शुक्ला के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के मिला। विद्या को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

इसके अतिरिक्त बलरामपुर जिले के खाते में दो सांत्वना पुरस्कार गए। बलरामपुर के आर एल शांति पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज की काव्या श्रीवास्तव को फार्मर लाइफ सेविंग सिस्टम के मॉडल के लिए दो हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया जबकि राजकीय इंटर कॉलेज गैसड़ी की छात्रा सोनाली चौरसिया के एलआई एफआई को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके पहले गीता इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।

प्रतियोगिता के लिए जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक डा रेखा शर्मा को मंडल का नोडल समन्वयक बनाया गया था। इस प्रतियोगिता में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, डीडीओ सुशील श्रीवास्तव, गीता इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, रंगेश अग्रवाल,जिला विज्ञान क्लाब बहराइच के जिला समन्वयक डा एनके शुक्ला, श्रावस्ती के सह समन्वयक श्रीनिवास तिवारी व बलरामपुर के जिला समन्वयक सर्वजीत वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

Untitled-23 copy

यह भी पढ़ें: बहराइच: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के प्रयास पर कोर्ट सख्त, अभियुक्त को सुनाई दस वर्ष कारावास की सजा

संबंधित समाचार