सीतापुर: पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में ईनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
सीतापुर, अमृत विचार। सदरपुर थाना इलाके में बुधवार की देर शाम एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ इनामिया बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाई में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से बगैर नंबर प्लेट की बाइक सहित दो अवैध असलहे और 15 हजार की नगदी बरामद की है। घायल दोनो बदमाशो पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था।
जानकारी के अनुसार, रेउसा थाना इलाके में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक चोरी की भैस और पिकअप वाहन को बरामद किया। पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों का सुराग भी बता दिया।
बदमाशों की सूचना पर सदरपुर और क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने दिबियापुर चौकी के समीप चेकिंग चलाया। पुलिस का दावा है कि इस दौरान बगैर नंबर प्लेट बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को आता हुआ देखकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने स्वयं को घिरता देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्यवाई में दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। पुलिस की गोली का शिकार हुए दोनो बदमाशों की पहचान किशोरी पुत्र नन्हकऊ निवासी रमुआपुर थाना रेउसा और इशरार उर्फ बुढऊ पुत्र बाबू निवासी चेनी थाना रेउसा के रूप में हुई है।
मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंची एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल दोनो बदमाशों पर दो दर्जन से अधिक चोरी,नकबजनी और भैंस चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इन अपराधियो की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ में घायल दोनो बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

