Kanpur: धागा कारोबारी से करोड़ो की ठगी; कारोबार का दिया झांसा... फर्जी फर्मों में मंगाया साढ़े तीन करोड़ का माल...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में धागा कारोबारी के साथ जालसाजों ने साथ कारोबार करने का झांसा देकर 3.64 करोड़ रुपये हड़प लिए। पीड़ित का आरोप है कि रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले में दो कारोबारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

मकराबर्टगंज में स्थित रतनधाम अपार्टमेंट निवासी मनीष चोखानी ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी रिंशू चोखानी के पते पर मेसर्स चोखानी यार्न के नाम से रजिस्टर्ड फर्म है। उस फर्म के जरिए वह धागे का कारोबार करते हैं। तीन वर्ष पहले चमनगंज के सईदाबाग निवासी तौसीफ खान की मेसर्स सजदा टेक्सटाइल फर्म से व्यापार की शुरूआत की। तौसीफ ने अपने साथी नदीम कमर से मुलाकात कराते हुए साथ व्यापार करने की बात कही। 

दोनों के झांसे में आने के बाद उन्होंने बताए गए कई फर्मों में चार करोड़ 71 लाख का माल सप्लाई किया। जिसके एवज में उन्हें महज एक करोड़ सात लाख रुपये ही मिले। बाकी तीन करोड़, 64 लाख, 19 हजार, 126 रुपये बाकी रह गए। पीड़ित का आरोप है कि रुपये मांगने पर तौसीफ और नदीम कमर ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये देने से इन्कार कर दिया। 

पता चला कि आरोपी ने एक ही पते पर फर्जी दस्तावेज के सहारे कई फर्म खोल कर करोड़ों रुपये का माल मंगाकर हड़प लिया। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने संयुक्त पुलिस आयुक्त से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

इस संबंध में एसीपी महेश कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है, कि दोनों आरोपी कारोबारियों ने मेसर्स केजीएन कंपनी, मेसर्स सफीक ट्रेडर्स, अलसफ होजरी, मेसर्स हनी फैशन गारमेंट, मेसर्स सजदा टेक्सटाइल, एसएम इंटरप्राइजेज, लेक्मी आर, खान होजरी में करोड़ों रुपये का सूती धागा मंगाकर माल हड़प लिया। 

बताया कि जांच में यह भी पता चला है आरोपियों ने शहर के कई अन्य व्यापारियों के साथ भी ठगी की है जिनके खिलाफ शहर के कई थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: नौ से 13 फरवरी के बीच प्रभावित होगा रेल संचालन; इन ट्रेनों के रूट में की गई तब्दीली... जानें...

 

संबंधित समाचार