कौशांबी: पूर्व बीजेपी विधायक के भाई के घर में अचानक हुआ विस्फोट, मकान की बाहरी दीवार उड़ी, हड़कंप
मौके पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
कौशांबी। यूपी के कौशाम्बी जिले में पूर्व बीजेपी विधायक के भाई के घर में अचानक विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल के भाई मुन्ना पटेल के घर में यह विस्फोट हुआ है।
विस्फोट के बाद लगी आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। मकान के लिंटर के अतिरिक्त दिवार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।

घटना सैनी कोतवाली इलाके के सिराथू कस्बे की है जहां भाजपा के पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल के भाई मुन्ना पटेल के घर पर अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद लगी आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
विस्फोट की घटना कैसे हुई, आग कैसे लगी इस मामले की जांच पुलिस और प्रशासन की टीम करने में जुटी है, हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
अवधेश कुमार विश्वकर्मा, सीओ, सिराथू
कौशांबी: पूर्व बीजेपी विधायक के भाई के घर में अचानक हुआ विस्फोट, मकान की बाहरी दीवार उड़ी, हड़कंप pic.twitter.com/EE8G0Hzh50
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 8, 2024
कौशांबी: पूर्व बीजेपी विधायक के भाई के घर में अचानक हुआ विस्फोट, मकान की बाहरी दीवार उड़ी, हड़कंप pic.twitter.com/ERhAaTgknu
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 8, 2024
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: सफाईकर्मी को पहले पीटा फिर चढ़ा दी बोलेरो, हालत गंभीर, लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर, हड़कंप
